रविवार को खेत में मिला था युवती शव
Advertisement
दुष्कर्म के बाद की गयी थी युवती की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
रविवार को खेत में मिला था युवती शव पुलिस की जांच में सामने आया सच बरहेट : थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर कारगो टोला की युवती की हत्या मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त कुंडली मिशन टोला निवासी शिवलाल टुडू को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को बरहेट थाना पुलिस ने रघुनाथपुर कारगो टोला निवासी युवती […]
पुलिस की जांच में सामने आया सच
बरहेट : थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर कारगो टोला की युवती की हत्या मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त कुंडली मिशन टोला निवासी शिवलाल टुडू को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को बरहेट थाना पुलिस ने रघुनाथपुर कारगो टोला निवासी युवती का शव खेत से बरामद किया था. इस मामले में मृतका के पिता के आवेदन पर बरहेट थाना में दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामले में नामजद अभियुक्त शिवलाल टुडू को बनाया गया है. पुलिस को दिये आवेदन में जिक्र किया है कि छह माह पूर्व युवती गांव में ही मजदूरी का काम करती थी. इसके बाद वह घर पर रहकर ही मजदूरी किया करती थी.
इस दौरान कुंडली मिशन टोला के शिवलाल टुडू उसकी पुत्री से प्यार हो गया. दोनों फोन पर बात किया करते थे. युवक कभी-कभार घर भी आया करता था. इसको लेकर पुत्री ने उसे बताया था कि शिवलाल उससे प्यार करता है और शादी करना चाहता है. इसके बाद वह गर्भवती हो गयी. इस दौरान शिवलाल ने उसकी पुत्री को डॉक्टर के पास भी गर्भ गिराने के ख्याल से ले गया था. एक सप्ताह पूर्व भी शिवलाल ने उसकी पुत्री से फोन पर बात किया था और गुरुवार को वह उसके घर आकर उसकी पुत्री को घुमाने के लिये लेकर गया था. रात में वापस नहीं आने पर परिवार के लोगों ने समझा कि शायद लड़की कुंडली चली गयी होगी. दूसरे दिन भी घर वापस नहीं आने पर उसने अपने पुत्र को कुंडली गांव भेजा था. शिवलाल टुडू के परिजनों ने बताया कि शिवलाल भी घर पर नहीं है. इसके बाद गुरुवार को गाय बकरी चराने वाले लोगों ने घर पर आकर जानकारी दी कि युवती का शव खेत में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पूरे परिवार रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. शव उसी का था. मामले की जानकारी बरहेट थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को बरामद किया. बताया है कि शिवलाल टुडू ने ही अन्य के सहयोग से उसकी हत्या की है. शिवलाल टुडू के अलावा अज्ञात अन्य के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement