साहिबगंज : शहर के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जिरवाबाड़ी मुहल्ले में रहने अशोक रजक के घर पर 24 अप्रैल को मुकेश साह व सागर साह मोटरसाइकिल से मोती बेचने पहुंचे थे. अशोक रजक बरहरवा में कार्यरत ग्राम सेवक हैं. अशोक रजक व उनके परिजनों ने दोनों युवकों पर मारपीट कर सोने का अंगूठी, कान की बाली ले लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों युवक भागलपुर जिले के एकडारा गांव निवासी हैं. दोनों युवक फिलहाल जेल में है.
युवक के भाई जयप्रकाश साह ने बुधवार को एसपी अवध बिहारी राम को आवेदन देकर भाइयों को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने एसपी से जांच की गुहार लगायी है. सौंपे गये पत्र में कहा गया कि अशोक रजक की पत्नी रीतम देवी, रेखा देवी, पूनम सिन्हा ने उक्त दोनों युवकों से मोती के हार बनवाने की बात कही. मना करने पर उन लोगों ने मारपीट कर उनकी मोटरसाइकिल, पैन कार्ड, 10 हजार रुपये छीन लिये हैं और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा दिया.
शिकायत के आधार पर युवक को जेल भेजा गया है. कानून व कोर्ट अपना काम कर रही है. निदरेष को सजा नहीं मिलेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
– एबी राम, एसपी, साहिबगंज