कोटालपोखर : पाकुड़-बरहरवा पथ के मयूरकोला व पलाशबोना गांव के समीप पथ निर्माण विभाग की ओर से बनाये जा रहे पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से करने को लेकर आदित्य एंड रश्मि कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया.
पथ निर्माण विभाग की ओर से पलाशबोना में चार करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है. पिछले एक वर्ष से निर्माण कार्य कच्छप गति से चल रहा है. जिसके कारण पुल का मात्र खंबा ही अभी तक बन पाया है. जानकारी के मुताबिक पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने कंपनी के मालिक को निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कई बार निर्देश दिया गया.
परंतु फिर भी कार्य में कोई तेजी नहीं दिखाई. जिसकी वजह से प्रधान सचिव ने कार्य में कोताही बरतने के आरोप में कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया. अब कंपनी को किसी भी विभाग में काम नहीं दिया जायेगा. पुल निर्माण के लिए दूसरी कंपनी को ठेका देने की प्रक्रिया चल रही है.