27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत, फर्श ढाला नहीं, करा दिया सामूहिक गृह प्रवेश

उधवा : कागज पर लक्ष्य दिखाने व अपनी पीठ थपथपाने के लिए प्रशासन अक्सरां बड़ी गलती कर बैठता है. इसी चक्कर में उधवा के उन घरों में भी गृह प्रवेश करा दिया गया जिसका निर्माण पूरा ही नहीं हुआ. कई का तो छत व फर्श ढलाई तक नहीं हुआ. कई का रंगरोगन व दीवार पलस्तर […]

उधवा : कागज पर लक्ष्य दिखाने व अपनी पीठ थपथपाने के लिए प्रशासन अक्सरां बड़ी गलती कर बैठता है. इसी चक्कर में उधवा के उन घरों में भी गृह प्रवेश करा दिया गया जिसका निर्माण पूरा ही नहीं हुआ. कई का तो छत व फर्श ढलाई तक नहीं हुआ. कई का रंगरोगन व दीवार पलस्तर भी बाकी है. हालांकि आंख बंद कर प्रशासन ने इन अपूर्ण घरों में भी गृह प्रवेश के वक्त रस्म-रिवाज में कोई कमी नहीं की. इनका भी गृह प्रवेश उसी तामझाम के साथ हुआ जितना कि पूर्ण आवासों का हुआ. यह आवास अभी पूरे नहीं हुए. न तो मुखिया ने ध्यान दिया न ही प्रखंड पदाधिकारी व पंचायत के प्रतिनिधियों ने.

लक्ष्य परा करने के लिए जो जब मन में आया करते गये. स्थिति यह है कि जिन अधूरे आवासों का गृह प्रवेश कराया है प्रशासन ने उन आवासों का अब तक लाभुकों ने उपयोग तक करना शुरू नहीं किया है.
केस स्टडी-वन
बाहर से रंग रोगन, अंदर अधूरा है मोतीलाल का आवास
प्रखंड क्षेत्र के मसना पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक मोतीलाल तूरी का मकान अब भी अपूर्ण स्थिति में है. बाहर से रंग-रोगन करा दिया गया लेकिन मकान के भीतरी हिस्से में पलस्तर नहीं हुआ है. इसकी साफ सफाई भी नहीं हुई है अर्थात लाभुक इस मकान का उपयोग शुरू नहीं किये हैं. जबकि मोतीलाल तूरी के आवास योजना आइडी 1283150 का गृह प्रवेश करा दिया गया.
केस स्टडी-टू
बाबूचंद तुरी का आवास निर्माण भी नहीं हो पाया पूरा
ग्राम पंचायत मसना के पीएम आवास योजना आइडी संख्या 1751243 के लाभुक बाबुचंद तूरी के आवास का निर्माण कार्य परा नहीं हो पाया है. अब भी छत की ढलाई बाकी है. मकान के अंदर पलस्तर नहीं कराया गया है और बाहर से रंग-रोगन करा कर गृह प्रवेश करा दिया गया.
केस स्टडी-थ्री
पूर्वी उधवा पंचायत के पीएम आवास योजना आइडी 1142285के लाभुक तपन चौधरी के मकान में रंग-रोगन, भीतरी हिस्से में पलस्तर, फर्श ढलाई अब भी बाकी है. जबकि लाभुक के आवास का गृह प्रवेश करा दिया गया.
वित्तीय वर्ष में अधिकांश लाभुकों के आवास निर्माण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया था. अधिकांश का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया था अगर कहीं ऐसी बात सामने आती है कि निर्माण कार्य आधा-अधूरा है तो निश्चित रूप से जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
नैंसी सहाय, डीडीसी
तहसीना बीवी का आवास निर्माण भी है अधूरा
केस स्टडी-फोर
ग्राम पंचायत उत्तर पियारपुर के पीएम आवास योजना आइडी 1402265 के लाभुक तहसीना बीवी के मकान का भीतरी संरचना अब भी अपूर्ण है. पलस्तर, फर्श ढलाई इत्यादि का कार्य अब भी बांकी हैं जबकि बाहर से रंग-रोगन का कार्य कर गृह प्रवेश का कार्यक्रम पूरा कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें