बरहेट : सूबे के भूमि राजस्व निबंधन एवं पर्यटन कलां संस्कृति सह खेल मंत्री अमर बाउरी ने सोमवार को बरहेट प्रखंड क्षेत्र में आयोजित तीन दिवसीय रास मेला के समापन समारोह में शिरकत की. यहां लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि संताल परगना में खिलाड़ियों के प्रतिभा की कमी नहीं है. यहां […]
बरहेट : सूबे के भूमि राजस्व निबंधन एवं पर्यटन कलां संस्कृति सह खेल मंत्री अमर बाउरी ने सोमवार को बरहेट प्रखंड क्षेत्र में आयोजित तीन दिवसीय रास मेला के समापन समारोह में शिरकत की. यहां लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि संताल परगना में खिलाड़ियों के प्रतिभा की कमी नहीं है. यहां के खिलाड़ी प्रतिभा के धनी हैं,
जो राज्य स्तर पर खेल चुके हैं और अपनी पहचान बना चुके हैं. उन खिलाड़ियों को सूबे की रघुवर सरकार हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. सरकार ने कमल क्लब का गठन कर प्रत्येक गांव-गांव में खिलाड़ियों की प्रतिभा को खोज कर निकाला जायेगा. बरहेट प्रखंड को विकास से दूर रखने वाली पूर्व की सरकारें यहां पर आकर बड़ी-बड़ी बातें करती है. वंशवाद व जात-पात के नाम पर गरीब आदिवासी व मूलवासी को बरगलाने वाले नेताओं से लोग सावधान रहें. यहां पर रांची से चुनाव लड़ने के लिए आते हैं और जनता के आशीर्वाद से जब जीत जाते हैं तो उन्हें ठेंगा दिखाने का काम करते हैं. कई ऐसे गांव हैं जहां पर चुनाव के बाद रांची के नेता पहुंचे तक नहीं है.
रास मेला का क्या है इतिहास
हाथीगढ़ के ग्रामीणों के अनुसार रास मेला का आयोजन करीब 44 वर्ष पूर्व दुमका के नवीन तूरी व हाथीगढ़ के मुखिया ज्योतिष चंद्र ने क्षेत्र में शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की थी. प्रार्थना पूरी होने पर भगवान ने स्वप्न में रास मेला का आयोजन करने का जिक्र किया था. इसके बाद से उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा रासमेला का आयोजन किया जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि यह रास मेला विगत कुछ सालों से नहीं हो रहा था. जिससे गांव में बदहाल की स्थिति हो गयी थी. और अब पुन: मेला का शुरुआत की गयी है. जब से मेला का शुभारंभ हुआ है गांव में सुख-शांति है. ग्रामीणों का कहना है कि यहां से लगभग 12 किलोमीटर दूर बोंगाकोचा पहाड़ की गुफा में भगवान शिवलिंग व कृष्ण की प्रतिमा स्थापित है जिसका सीधा कनेक्शन हाथीगढ़ गांव से है. वहां पर एक सुरंग भी है जो बरहेट के गाजेश्वरनाथ शिवगादीधाम में निकलता है.
इनका किया शिलान्यास
बरहरवा में राजस्व कचहरी सह हल्का कर्मचारी आवास निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि 36,17,174 रुपये
उधवा में राजस्व कचहरी सह हल्का कर्मचारी आवास निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि 36,17,174 रुपये
बरहेट में राजस्व कचहरी सह हल्का कर्मचारी आवास निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि 36,16,955 रुपये
पतना में राजस्व कचहरी सह हल्का कर्मचारी आवास निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि 36,17,171 रुपये का किया.