तालझारी : गुरु गोष्ठी के बाद अखिल झारखंड प्राथमिक संघ के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर बीआरसी गेट के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष टुडू सागनेन यदुनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार के अनुरूप राज्य कर्मियों को सातवां वेतन, मकान भत्ता, शिक्षकों को मुखिया से अवकाश स्वीकृत न कराने सहित 11 सूत्रीं मांगों को लेकर 25 नवंबर को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा जिला समाहरणालय साहिबगंज में धरना प्रदर्शन किया जायेेगा.
प्रखंड सभागार स्थित बीआरसी में मासिक गुरु गोष्ठी बीइइओ रघुनाथ रजक की अध्यक्षता में हुई. श्री रजक ने बचे विद्यालयों में बेंच-डेक्स की खरीदारी जल्द-जल्द करने, किचन शेड पूरा करने का निर्देश दिया. अन्यथा, इसकी जबावदेही विद्यालय के शिक्षक व अध्यक्ष की होगी. मौके पर बीपीओ डॉ उषा सहाय, टरेसा सोरेन, आशुतोष कुमार, मो यासीन, राजेंद्र मंडल, संदीप शेखर, मनोरंजन कुमार, पुष्कर कुमार, रामविलास सिंह, दयाचंद्र रजक सहित अन्य मौजूद थे.