बरहेट : थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहेट-गोड्डा मुख्य पथ पर तलबड़िया चौक के समीप सोमवार को बोलेरो के चपेट में आ कर एक सात वर्षीय बालक इरशाद अंसारी की मौत हो गयी. जबकि उसके पिता हनीफ अंसारी बुरी तरह घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद पिता-पुत्र को इलाज के लिये पाकुड़ ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही बालक ने दम तोड़ दिया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. रात आठ बजे पदाधिकारियों द्वारा इंदिरा आवास व पेंशन देने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम तोड़ा.
घटना स्थल पर बीडीओ राजीव कुमार, थाना प्रभारी विनोद राम, उप प्रमुख उमेद अली अंसारी पहुंचे थे. ग्रामीणों के अनुसार दोपहर 11 बजे इरशाद सड़क पर पैदल चल रहा था. इस दौरान बरहेट की ओर से आ रही एक बोलेरो ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी. ग्रामीणों के अनुसार गाड़ी कुसमा गांव के अबाजुद्दीन अंसारी का है जो वर्तमान में तलबड़िया गांव में रह रहा है.
बच्चे के मौत से आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बरहेट थाना प्रभारी विनोद उरांव, सअनि सीताराम पासवान व खितिस सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. खबर लिखे जाने तक ग्रामीण पुलिस से वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे.