झाविद की बैठक में लिया गया निर्णय
Advertisement
संप के छह जिले की कमेटी भंग जिला पर्यवेक्षक मनोनीत
झाविद की बैठक में लिया गया निर्णय साहिबगंज : झारखंड विकास दल के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनाथ प्रमाणिक की अध्यक्षता में दोपहर बड़तल्ला स्ट्रीट कार्यालय में बैठक हुई. इसमें पिछले दिनों रांची में हुई केंद्रीय समिति की बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष सह विधायक डॉ सूरज मंडल ने लिये गये सात प्रस्ताव पर चर्चा की. साथ ही […]
साहिबगंज : झारखंड विकास दल के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनाथ प्रमाणिक की अध्यक्षता में दोपहर बड़तल्ला स्ट्रीट कार्यालय में बैठक हुई. इसमें पिछले दिनों रांची में हुई केंद्रीय समिति की बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष सह विधायक डॉ सूरज मंडल ने लिये गये सात प्रस्ताव पर चर्चा की. साथ ही बैठक में लोकसभा व विधानसभा में अपनी भागीदारी दर्ज कराते हुए संगठन पर विशेष चर्चा करते सर्वसम्मति से पार्टी को मजबूती के लिए संप के छह जिले के कमेटी को भंग कर दी गयी है. वहीं सात प्रस्ताव भी पारित किये गये. सितंबर माह के अंत तक जिलाध्यक्ष का चुनाव कर जिला कमेटी को गठित कर प्रमंडलीय अध्यक्ष को अक्तूबर माह के प्रथम सप्ताह तक अवश्य सूचित कराने का निर्णय लिया गया. हर जिले में दो-दो पर्यवेक्षक भी मनोनीत किया गया है.
इसमें दुमका से गया प्रसदा साह व जय प्रकाश यादव, जामताड़ा से तीरथनाथ मंडल व राजेश गुप्ता, देवघर से प्रयाग वर्मा व रामनाथ ठाकुर, साहिबगंज से महादेव प्रसाद व सुरेश प्रसाद, पाकुड़ से अर्जुन मंडल व इंदु देवी, गोड्डा से लाल बहादुर दास व वसंत कुमार शामिल हैं. दल द्वारा मुख्यमंत्री से पिछड़ी जाति का झारखंड 27 से 14 प्रतिशत कम किया गया है. उसे संशोधन कर 70 प्रतिशत आरक्षण केंद्र सरकार से करायी जाये. साथ ही 27 प्रतिशत पिछड़ी जाति के बदले 30 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की गयी है. मौके पर महादेव प्रसाद, सुरेश प्रसाद, मो अब्बास, परवेज, मीना देवी, ललिता देवी, अशोक प्रसाद, शीला देवी, राजकुमार प्रमाणिक, तिरथनाथ मंडल समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement