मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज में हुई घटना
साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में एक बेकसूर राहगीर को अपनी जान गंवानी पड़ी. जमीन विवाद को लेकर मंगलवार सुबह दो पक्षों में झड़प शुरू थी.
बात गोलीबारी तक पहुंच गयी. इस गोलीबारी में एक राहगीर बीच में आ गया. जिसे गोली लग गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक 17 वर्षीय लालू यादव पिता गोपाल यादव महादेव गंज का रहने वाला है. उसके दाहिने पसली में गोली लगी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है.