साहिबगंज : व्यवहार न्यायालय में शनिवार को प्रधान न्यायाधीश ललित प्रकाश चौबे की अध्यक्षता में लोक अदालत भवन में लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस मौके पर 6 बेंच का गठन कर उभय पक्षकारों के सुलह-समझौता पर 43 मामलों का निष्पादन किया गया. साथ ही 5,610 रुपये राजस्व की वसूली की गयी.
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम बचन सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामजीत यादव, प्राधिकार के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनय कुमार लाल, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम दिग्विजय नाथ शुक्ल, अधिवक्ता के संघ के अध्यक्ष पीएन तिवारी, अधिवक्ता केके वर्मा, डीके सिंह, गौतम प्रसाद सिंह, बीएम पंडित, अनीश अहमद, कुलेंदु प्रसाद, रमेश श्रीवास्तव आदि थे.