साहिबगंज : पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रमोद पांडेय ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर गुहार लगाया कि साहिबगंज के नगर पर्षद वासियों को नप की ओर से होल्डिंग टैक्स के नाम पर विलंब शुल्क के रूप में दो हजार रुपये की वसूली की जा रही है. अखबारों में 31 जुलाई 2017 तक विलंब शुल्क नहीं वसूलने की बात कही गयी थी. परंतु नगर पर्षद अंतर्गत टैक्स वसूली करने वाली संख्या के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री की बात को नहीं मांग कर विलंब शुल्क वसूल रहे हैं.
जिससे शहर के दबी-कुचली, जनता को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी विलंब शुल्क के कारण कई लोग नगर पर्षद टैक्स जमा करना नहीं चाह रहे हैं. इससे राजस्व की भी हानि हो रही है. मुख्यमंत्री इस मामले में ध्यान आकृष्ट कर विलंब शुल्क को माफ करने की दिशा निर्देश की मांग की है.