बरहरवा : कृषि एवं पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंगल विंडो कार्यालय के उदघाटन कार्यक्रम के बाद लोगों को संबोधित करने के दौरान लोगों ने मंत्री श्री सिंह से कृषि विभाग, मत्स्य विभाग व सहकारिता विभाग की कार्यशैली के प्रति अपनी नाराजगी प्रकट की. इस दौरान लोगों ने मंत्री श्री सिंह को बताया कि पिछले वर्ष किये गये फसल बीमा योजना का लाभ हमलोगों को अब तक नहीं मिल पाया है. प्रखंड व जिला मुख्यालय का चक्कर काटते-काटते थक गये हैं.
जिस पर कृषि मंत्री ने जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, जिला मत्स्य पदाधिकारी जयंत रंजन व जिला सहकारिता पदाधिकारी शिवनारायण पदाधिकारी शिवनारायण पोद्दार पर नाराजगी जतायी. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे लेकर संबंधित विभाग अपने-अपने कार्य प्रणाली में सुधार लायें.