उधवा : पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर संगठन को मजबूती प्रदान करना हमारा पहला लक्ष्य है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता उर्फ पप्पू साहा ने उधवा प्रखंड के मोहनपुर पंचायत स्थित पंचायत भवन परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलवा और माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जो दायित्व दिया है उसका निर्वहन करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान देंगे. इसके पूर्व उधवा प्रखंड के दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया.
इस दौरान जिलाध्यक्ष सभी कार्यकर्ताओं से हालचाल जाना. इसी क्रम में प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सरकार ने उधवा प्रखंड के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिलास्तरीय कमेटी में शामिल करने की मांग रखी. मौके पर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य बमबम मंडल, श्रीवास यादव, अनंत कुमार सिन्हा, अरविंद गुप्ता, अजय मिश्रा, प्रखंड महामंत्री प्रताप राय, मनोज भगत, सुनील प्रमाणिक, नयन मिश्रा, मिट्ठू घोष, विश्वजीत मंडल, कबीर शेख, घनश्याम ठाकुर, मधु मंडल, सुभाष चंद्र रविदास, सुभाष मंडल, सनत घोष, रोहित कुमार साहा अन्य उपस्थित थे.