बदहाली. साहिबगंज में बारिश ने खोली बिजली व्यवस्था की पोल
Advertisement
48 घंटे से ब्लैक आउट
बदहाली. साहिबगंज में बारिश ने खोली बिजली व्यवस्था की पोल जिले में बारिश के कारण बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. अधिकांश इलाकों में अंधेरा छा गया है. सुदूरवर्ती क्षेत्रों में तो हाल और भी बुरा है. मंडरो : मिर्जाचौकी के उत्तरी महादेववरण, नया टोला, हाजीपुर सहित दर्जनों गांवों में पिछले 40 घंटे से बिजली गायब […]
जिले में बारिश के कारण बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. अधिकांश इलाकों में अंधेरा छा गया है. सुदूरवर्ती क्षेत्रों में तो हाल और भी बुरा है.
मंडरो : मिर्जाचौकी के उत्तरी महादेववरण, नया टोला, हाजीपुर सहित दर्जनों गांवों में पिछले 40 घंटे से बिजली गायब है. बिजली गुल रहने के कारण बच्चों के पढ़ाई- लिखाई प्रभावित है. वहीं आम लोगों को ऊमस भरी गरमी में परेशानी झेलनी पड़ रही है. यहां की बिजली व्यवस्था से उपभोक्ता काफी आक्रोशित हैं.
उपभोक्ता जयगोपाल घोष, राजकुमार मिश्रा, अजय कुमार, संजय कुमार सहित दर्जनों बिजली उपभोक्ताओं ने कहा कि जब से नये जेइ के रूप में उपाध्याय योगदान दिया तब से क्षेत्र में बिजली की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. जेइ से जब दूरभाष पर संपर्क किया जाता है तो या तो उनका मोबाइल कवरेज एरिया से बाहर होता है या फिर सीधा जवाब नहीं देकर फॉल्ट होने की समस्या बता कर अपना पल्लू झाड़ लेते हैं. यहां के उपभोक्ताओं ने कि अगर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement