अपराध लगातार चौथी बार चोरों ने बनाया दुकान को निशाना
Advertisement
जेनरल स्टोर में हजारों की चोरी
अपराध लगातार चौथी बार चोरों ने बनाया दुकान को निशाना साहिबगंज : जेनरल स्टोर में अब तक चार बार चोरी हुई है. घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं. व्यापारियों ने रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है. ताकि चोरी के बढ़ रहे मामलों पर अंकुश लग सके. जल्द होगा […]
साहिबगंज : जेनरल स्टोर में अब तक चार बार चोरी हुई है. घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं. व्यापारियों ने रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है. ताकि चोरी के बढ़ रहे मामलों पर अंकुश लग सके.
जल्द होगा उद्भेदन: एसपी
चोरी की घटना अगर बढ़ी है तो कार्रवाई होगी. गश्ती बढ़ायी जा रही है. जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे. चौथी चोरी का मामला का पटाक्षेप जल्द होगा.
पी मुरूगन, साहिबगंज, एसपी
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
एक ही दुकान में चार बार चोरी होना अजीब सा लगता है. आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि मकान मालिक से कुछ झंझट चल रहा है. दुकान में शटर लगाने नहीं दिया जा रहा है. बहरहाल जो भी मामला हो सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.
राधिका रमन मिंज, नगर थाना प्रभारी
क्या कहते हैं विधायक
अपराधी की जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हैं. ताकि व्यवसायी चैन की नींद सो सके. आये दिन चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुये रात्रि गश्ती तेज करने की बात कही.
अनंत ओझा, विधायक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement