24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डबल हत्याकांड में 40 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी

पुलिस लगातार क्षेत्र में कर रही है छापेमारी राजमहल : थाना क्षेत्र के दाहुटोला पंचायत अंतर्गत डकैत टोला गांव में शनिवार की रात्रि दोहरी हत्याकांड में 40 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मालूम हो की पिछले शनिवार की रात्रि शैली बीबी की हत्या उसके पति असादुल […]

पुलिस लगातार क्षेत्र में कर रही है छापेमारी

राजमहल : थाना क्षेत्र के दाहुटोला पंचायत अंतर्गत डकैत टोला गांव में शनिवार की रात्रि दोहरी हत्याकांड में 40 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मालूम हो की पिछले शनिवार की रात्रि शैली बीबी की हत्या उसके पति असादुल शेख व भैंसुर सद्दाम शेख द्वारा कर दिया गया था. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा असादुल शेख को पीट-पीट कर मार दिया गया. हालांकि घटना के बाद से पुलिस लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी व मामले की छानबीन कर रहीं है. वहीं गांव में तनाव को देखते हुए किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटित हो जिसको लेकर पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
वहीं दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर पुलिस शव को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस की मौजूदगी में दोनों परिवारों द्वारा शव को दफनाया गया. वहीं घटना में दोनों पक्षों द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज की गयी है. मृतक शैली बीबी की मां बेराफुल बेवा ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि मेरी पुत्री को उसके पति असादुल शेख व उसके भैंसुर सद्दाम शेख ने गले में चाकू घोंपकर हत्या कर दिया है. वहीं बेराफुल बेवा के बयान पर पुलिस कांड संख्या 210/17 के तहत धारा 302 दर्ज किया है. वहीं मृतक असादुल शेख की माता जुबेदा बेवा ने भी पुलिस को लिखित आवेदन देकर बताया है कि उसके पुत्र की हत्या गांव के कमाल शेख, रूहुल शेख, नजरूल शेख, रफिक शेख,असराउल शेख, अयुब शेख, करीनुल शेख, युनुस शेख, व हबलु शेख ने मिलकर खेत में ले जाकर मारपीट कर हत्या कर दी. मामले में थाना पुलिस कांड संख्या 211/17 के तहत धारा 147,148,149,302, के तहत मामला दर्ज किया है. मामले को लेकर थाना प्रभारी ब्रहमदेव चौधरी ने कहा की पुलिस लगातार छापेमारी कर रहीं है. जल्द ही दोषियों को हिरासत में लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें