21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य में लापरवाही पर दर्जनों अधिकारियों से शो कॉज

कार्रवाई. मुख्यमंत्री जनसंवाद की 150 शिकायतें हैं लंबित समय पर शिकायतों का निबटारा नहीं करने पर डीसी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पीएचइडी, सहकारिता समेत समाज कल्याण के पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साहिबगंज : मुख्यमंत्री जनसंवाद के एटीआर में लापरवाही पर जिले के एक दर्जन अधिकारियों से डीसी ने शो कॉज किया […]

कार्रवाई. मुख्यमंत्री जनसंवाद की 150 शिकायतें हैं लंबित

समय पर शिकायतों का निबटारा नहीं करने पर डीसी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पीएचइडी, सहकारिता समेत समाज कल्याण के पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
साहिबगंज : मुख्यमंत्री जनसंवाद के एटीआर में लापरवाही पर जिले के एक दर्जन अधिकारियों से डीसी ने शो कॉज किया है. जनसंवाद में जिले की स्थिति में सुधार नहीं होने व दस से ज्यादा शिकायतों का एटीआर सही तरीके से नहीं देने के कारण जिले के कई विभागों के अधिकारियों के शो कॉज किया गया है. जिले में 150 शिकायतें लंबित है. अपर समाहर्ता सह मुख्यमंत्री जनसंवाद के नोडल पदाधिकारी अनमोल कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में जिले की उपलब्धि को बेहतर बनाने एवं शिकायत करने वालों को समय पर निदान करने के लिये यह कार्रवाई की गयी है. जिले के जिन विभागों के अधिकारियों के पास दस या दस से अधिक शिकायतें लंबित है.
इनमें डीइटो, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, यूआइडी डीपीओ व बरहेट के सीओ है. अन्य विभाग के पदाधिकारियों से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है. जिनके पास कम शिकायतें लंबित है. एडीएम ने बताया कि जब तक विभाग के अधिकारी सही एक्शन टेकेन रिपोर्ट जमा नहीं करते हैं तब तक असंतोषजनक रिपोर्ट मान कर सीएम जन संवाद से जिले को वापस कर दिया जाता है. इसके कारण भी जिले में लंबित शिकायतों की संख्या ज्यादा हो जाती है.
बड़की को मिलेगा 50 हजार का अनुदान
डीसी शैलेश कुमार चौरसिया ने बुधवार को अपने विकास भवन स्थित कार्यालय में अनुसूचित जाति व जनजाति के अत्याचार से जुड़े मामले की समीक्षा की. कहा कि इसके लिये जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक है. जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक में भोगनाडीह बरहेट की बड़की मुर्मू को अत्याचार अनुदान के रूप में 50 हजार रुपये देने का निर्णय समिति ने लिया है.
सिदो कान्हू पार्क में घुसकर गंदा करने एवं मना करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलोज कर मारपीट करने तथा छेड़खानी के आरोप में बड़की ने बरहेट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसे अत्याचार का मामला मानते हुए समिति की ओर से 50 हजार रुपये अनुदान देने की स्वीकृति प्रदान की है. इस मौके पर एसपी पी मुरूगन, जिला कल्याण पदाधिकारी उत्तम कुमार भगत, सांसद प्रतिनिधि सामुएल, बरहेट के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, बोरियो के विधायक प्रतिनिधि कैलाश गुप्ता, स्वप्न ढोल, संजय कुमार रविदास आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें