Advertisement
सरकारी दुकान से निकाली शराब, बहा दिया
उधवा में शराबबंदी की मांग को लेकर महिलाओं ने खोला मोरचा उधवा : साहिबगंज के राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी उधवा पंचायत की दर्जनों महिलाओं ने पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर लाठी-डंडा व झाड़ू से लैस होकर रविवार की सुबह सरकारी विदेशी शराब की दो दुकानों में जबरदस्त तोड़-फोड़ की. इस दौरान आक्रोशित महिलाओं […]
उधवा में शराबबंदी की मांग को लेकर महिलाओं ने खोला मोरचा
उधवा : साहिबगंज के राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी उधवा पंचायत की दर्जनों महिलाओं ने पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर लाठी-डंडा व झाड़ू से लैस होकर रविवार की सुबह सरकारी विदेशी शराब की दो दुकानों में जबरदस्त तोड़-फोड़ की. इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने दुकान में रखी लाखों की देसी व विदेशी शराब की बोतलें नष्ट कर सड़क पर फेंक दिया. पूरे सड़क पर शराब की बोतल व पाउच बिखरे थे. इसके बाद आक्रोशित महिलाओं ने राधानगर के पाकीजा मोड़ के समीप सड़क जाम कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही राधानगर थाना पुलिस पाकीजा मोड़ पहुंची और आक्रोशित महिलाओं व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं नहीं मानी.
पूर्ण शराबबंदी की मांग : आंदोलन कर रही महिलाएं गांव में पूर्ण शराबबंदी के साथ-साथ पूरे जिले व प्रदेश स्तर पर भी शराबबंदी की मांग कर रही थी. उग्र महिलाओं का कहना है कि शराब की वजह से कई महिलाओं का घर उजड़ रहा है. कई मां व बहनों की मांग की सिंदूर असमय धुल रही है. सरकार खाने व रोजगार की व्यवस्था न कर शराब बेचने का काम कर रही है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दौरान महिलाओं ने बिहार के तर्ज पर शराबबंदी की मांग की. इधर मामले की जानकारी मिलते ही उधवा बीडीओ अविनाश पूर्णेंदू, सीओ यामुन रविदास, थाना प्रभारी संजय प्रसाद के काफी समझाने-बुझाने के बाद उग्र महिलाएं शांत हुईं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement