27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूबसूरत होंगी शहर की सड़कें

साहिबगंज : सरकार व प्रशासन की जो प्लानिंग है यदि ऐसा हो जाता है तो साहिबगंज बड़े शहरों की श्रेणी में खड़ा हो जायेगा. डीसी ने गुरुवार को स्थानीय बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों, आम जनता के साथ बैठक कर सरकार की मंशा को रखा है. लोगों ने भी इस प्लानिंग की सराहना की है. हां इतना कहा […]

साहिबगंज : सरकार व प्रशासन की जो प्लानिंग है यदि ऐसा हो जाता है तो साहिबगंज बड़े शहरों की श्रेणी में खड़ा हो जायेगा. डीसी ने गुरुवार को स्थानीय बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों, आम जनता के साथ बैठक कर सरकार की मंशा को रखा है. लोगों ने भी इस प्लानिंग की सराहना की है. हां इतना कहा है कि शहर खूबसूरत बनाने के दौरान यहां के धरोहर व गौरव को कोई नुकसान ना हो. यह बैठक समाहरणालय सभागार में नगर पर्षद की थी.

इसकी अध्यक्षता भी डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया कर रहे थे. डीसी ने कहा कि इस प्लानिंग के तहत शहर सुंदर तो होगा ही यहां का ट्रैफिक जाम मुक्त हो जायेगा. बैठक में परामर्शी कंपनी एमएस एक्वा पंपस वेंचर लिमिटेड ने इस प्लानिंग की बारीकियों को समझाया.

ये थे उपस्थित : मौके पर डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड, नप कार्यपालक पदाधिकारी रामनरेश सोनी, सिटी मैनेजर अमर लकड़ा, डॉ विजय कुमार, बजरंगी प्रसाद यादव, सिधेश्वर मंडल,अनवर अली, पूनम किरण चौरसिया, प्रेमलता टुडू, चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, मुरलीधर ठाकुर सहित शहर के कई बुद्धिजीवी उपस्थित थे.
समय का इंतजार करें. साहिबगंज शहर खूबसूरत होने वाला है. यहां की सड़कें भी सुंदर हो जायेंगी. शासन व सरकार इसके लिए तैयार हैं. स्थानीय लोगों से उनके मन की बात भी पूछी जा रही है.
क्या है प्लानिंग
मुख्य सड़कों पर डिवाइडर होंगे
बीच में खूबसूरत बागवानी होगी
चौक-चौराहों का होगा नामकरण और शहीदों की लगेगी प्रतिमा
सड़क किनारे लगायी जायेगी खूबसूरत स्ट्रीट लाइट
सड़क व नाले के बीच से पेयजल पाइप, बिजली, टेलीफोन लाइन बिछेगी
जिससे भविष्य में इस लाइन में गड़बड़ी आने पर रोड को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें