साहिबगंज : हूल दिवस पर भोगनाडीह में विकास मेला का आयोजन किया जायेगा. जिसमें 56 विभागीय स्टॉल लगाये जायेंगे. जिसमें सभी विभाग अपनी-अपनी प्रदर्शनी लगायेगा. उक्त बातें डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने गुरुवार को विकास भवन में आयोजित हूल दिवस की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में कही. डॉ चौरसिया ने कहा कि झारखंड में माॅनसून प्रवेश कर गया है. इसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग व बरहेट बीडीओ को आवश्वयक दिशा निर्देश दिये.
वहीं उन्होंने मेले में कल्याण विभाग द्वारा वनाधिकार पट्टा के वितरण करने की बात कही. बताया स्थापना उपसमाहर्ता की देख-रेख में मुख्य अतिथि द्वारा, अनुकंपा पर नियुक्त लाभुकों को नियुक्ति पत्र, सामुदायिक पट्टा, प्रधानी पट्टा आदि का भी वितरण कराया जायेगा. इसके अलावे जिला कृषि पदाधिकारी को केसीसी ऋण वितरण कराने, पंप सेट का वितरण करने, स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण कराने आदि का आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीसी श्री चौरसिया ने गर्मी को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पानी के टैंकर की व्यवस्था करने को लेकर नगर परिषद साहिबगंज एवं राजमहल के कार्यपालक पदाधिकारी विशेष निर्देश दिये.
वहीं हेलीपैड की व्यवस्था समेत अग्निशमन वाहन की तैनाती एवं मौके पर एंबुलेंस की व्यवस्था करने काे लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये. अवसर पर डीडीसी नैंसी सहाय, एसपी पी मुरूगन, परियोजना निदेशक आइटीडीए बबलू मुर्मू, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, एसडीओ अमित प्रकाश सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.