रांची. इक्फाइ विवि, झारखंड में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका विषय सद्भाव के माध्यम से उत्कृष्टता को सशक्त बनाना : कार्य में प्रेम और स्वतंत्रता था. मौके पर कुलपति डॉ रमन कुमार झा ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य व्यक्तियों को सकारात्मक और सामंजस्यपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक उपकरण और रणनीतियां प्रदान करना है. डीएसडब्ल्यू डॉ एस चौधरी ने बताया कि यह कार्यशाला एनइपी- 2020 के पांच मार्गदर्शक स्तंभ- पहुंच, समानता, गुणवत्ता, सामर्थ्य और जवाबदेही को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गयी है. इस अवसर पर डायमेंशन एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, नयी दिल्ली के संस्थापक निदेशक संजय कुमार सिंह ने भी विचार व्यक्त किये. रजिस्ट्रार डॉ जेबी पटनायक और एकेडमिक डीन प्रो अरविंद कुमार ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं समय की मांग हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है