28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- मेरी आवाज नहीं, वीडियो मॉर्फिंग की गयी

स्वास्थ्य मंत्री का आपत्तिजनक अश्लील वीडियो जारी होने के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है. इसको लेकर विपक्ष हमलावर है. वहीं, मंत्री बन्ना गुप्ता ने क्षेत्र का विकास करने के कारण विरोधी घेरने का प्रयास कर रहे हैं, उनका नैतिक स्तर गिर गया है. मंत्री ने प्रभात खबर से खास बातचीत की. -

Prabhat Khabar Special: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्हें एक महिला के साथ वीडियो कॉल पर अश्लील बात करते हुए दिखाया गया है. वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्ष काफी हमलावर है, जबकि सत्ता पक्ष ने चुप्पी साध रखी है. वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रभात खबर से विस्तृत बातचीत की. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश.

वायरल वीडियो पर आपने आपत्ति जतायी है. उसे फर्जी कहा है, लेकिन आप उसमें बात करते हुए दिख रहे हैं. कैमरा पीछे करने को कह रहे हैं, तो क्या उसमें आपकी आवाज नहीं है?

वीडियो मॉर्फिंग की गयी है. यह मेरी आवाज नहीं है.

वीडियो पब्लिक फोरम में जारी होने के बाद आपका क्या स्टैंड है? क्या नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं?

लोग ‘एआई’ तकनीक से 500 साल पहले के किरदारों की नयी-नयी तस्वीर प्रस्तुत कर रहे हैं. ऐसे में फेक वीडियो बनाना कौन सी बड़ी बात है?. नैतिकता पर उस व्यक्ति पर प्रश्नचिह्न है, जिसने ऐसा गंदा कुकृत्य किया है.

वीडियो फर्जी है, तो क्या आपने, सरकार ने या चीफ सेक्रेटरी ने हैदराबाद व कोलकाता के लैब में इसकी सत्यता जांच करने के लिए आवेदन दिया है?

मैंने बिष्टुपुर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस अनुसंधान कर रही है. सरकारी स्तर पर मामले की जांच करा कर मेरी छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

शहर आने के बाद क्षेत्र के मतदाता और झारखंड की जनता का सामना आप कैसे करेंगे?

मैं जनता के बीच का नेता हूं, मेरी जवाबदेही उनके प्रति थी, है और रहेगी. मैं जब विधायक नहीं था, तब भी जमशेदपुर का बेटा था, आज भी हूं और कल भी रहूंगा.

पूरे प्रकरण में आप क्या मानते हैं कि किसका हाथ हो सकता है? वीडियो किसने वायरल किया है?

बिल्कुल सही प्रश्न ! कुछ लोग जो मेरी लोकप्रियता से घबरा रहे हैं, वे नित्य नये हथकंडे अपनाते रहे हैं. किंतु इस बार तो उन्होंने नैतिकता को भी शर्मसार कर दिया. किसी महिला के अश्लील वीडियो में मेरी तस्वीर को जोड़ कर उनलोगों ने अपना गिरा हुआ स्तर उजागर कर दिया है.

कहा जा रहा है कि इस प्रकार के तीन और वीडियो आपके बने हुए हैं, जिसमें अश्लील हरकत करते हुए आप दिख रहे हैं. इसमें कितनी सच्चाई है. विरोधी कुछ महिला डॉक्टरों से भी गलत संबंध होने का आरोप लगा रहे हैं?

इस देश में आरोप लगाना बहुत आसान है. गंदी मानसिकता के लोगों ने राष्ट्रपिता गांधीजी के चरित्र हनन के लिए क्या-क्या कहानियां नहीं गढ़ी.

पूरे प्रकरण के बाद केंद्रीय नेतृत्व से आपकी क्या बात हुई है?

मैं एक राष्ट्रीय संगठन का सिपाही हूं. हमारे राहुल गांधी जी को सच बोलने की सजा दी जा रही है. मुझे क्षेत्र का विकास करने के कारण घेरने का प्रयास किया जा रहा है.

इस घटनाक्रम के बाद एक बार फिर आपके बड़े भाई गुड्डू गुप्ता के प्रकरण को उछाला जा रहा है. एक के बाद एक परिवार के लोगों की खराब छवि प्रस्तुत की जा रही है, इसे किस रूप में देखते हैं ?

विरोधी अपने निचले स्तर तक जा चुके हैं.

बताया जा रहा है कि वीडियो में जो महिला दिख रही है, वह आपके पास फरियाद लेकर आयी थी, जिसके बाद से आप इसके संपर्क में थे. क्या यह सही है?

आप स्वयं पता लगा लें, जो महिलाएं मेरे पास किसी काम को लेकर आती हैं, वे ही इस प्रश्न का जवाब दे सकती हैं कि मेरा व्यवहार उनके प्रति एक मंत्री जैसा होता है या भाई जैसा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें