शिव मंदिर चौराटंगरा कटहल मोड़, मेकन कॉलोनी में सनराइज सुपरहिट शाम आप सब के नाम कार्यक्रम
रांची. प्रभात खबर और सनराइज मसाले की ओर से सनराइज सुपरहिट शाम आप सब के नाम कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम शिव मंदिर चौरा टंगरा कटहल मोड़ मेकन कॉलोनी के समीप हुआ. इसमें बच्चों के साथ महिला, पुरुष सभी ने हिस्सा लिया. कई तरह के गेम्स खेले. गणेश वंदना से कार्यक्रम शुरू हुआ. गायक इमरान ने कई गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया. इस दौरान कई बच्चियों ने योग के विभिन्न आसनों के माध्यम से स्वास्थ्य रहने के बारे में बताया. प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार पाकर लोगों ने प्रभात खबर और सनराइज मसाले को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के आयोजन से हर लोगों के चेहरे में मुस्कान लायी. कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक सनराइज मसाला है. आयोजन में मनीष केसरी, अंजु मिंज का सहयोग रहा.ये हैं विजेता
पासिंग द बॉल : रंजू देवी, चंदनी, पूनम देवी
बैलून फोड़ो : जान्वीम्यूजिकल चेयर : प्रात्मा देवी
क्वाइन बैलेंसिंग : डिंपल कुमारीडांस एंड फ्रिज : तन्नु
बैट बॉल बैलेंसिंग : काजल कुमारीड्राइंग : साक्षी साहू
क्विज : सालिनी, परी, रानी विक्की सोनी, सबिता सिन्हा, अंजु मिंजसिंगिंग : अयीषा रानी, कोमल कुमारी
डांसिंग : आकृति उरांवम्यूजिकल चेयर : प्रतिमा देवी
स्पेशल प्राइज : निरजा और नव्याडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

