24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में तीन मई तक नहीं खुलेंगीं दुकानें, छात्रों को लाने पर केंद्र खेल रहा खेल : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि दो दिन पहले केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में रियायत देते हुए कुछ श्रेणी की दुकानें खोलने का निर्देश दिया है. लेकिन हमारी सरकार ने फैसला किया है कि तीन मई तक किसी भी क्षेत्र में दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी जायेगी

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि दो दिन पहले केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में रियायत देते हुए कुछ श्रेणी की दुकानें खोलने का निर्देश दिया है. लेकिन हमारी सरकार ने फैसला किया है कि तीन मई तक किसी भी क्षेत्र में दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी जायेगी. लेकिन लॉकडाउन के दौरान पूर्व से जो दुकानें खुल रही हैं, वे खुलती रहेंगी. कोटा में फंसे छात्रों को कई राज्यों द्वारा वापस लाने के निर्णय पर सवाल खड़ा करते हुए सीएम ने कहा है कि एक तरह से यह राज्य के लिए सजा की बात है. सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि उल्लंघन करनेवाले राज्यों पर केंद्र मौन है.

केंद्र बताये कि झारखंड के छात्र और मजदूर कैसे वापसे आयेंगे. सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लॉकडाउन का आदेश स्पीकर ने नहीं दिया है, जो उनके कहने से छात्र आ जायेंगे. यह तो केंद्र के आदेश का उल्लंघन है.संक्रमित इलाकों में आवाजाही पर पूर्ण रोक सीएम ने कहा कि यह जरूरी है कि संक्रमणवाले क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर संपूर्ण रोक सुनिश्चित हो. साथ ही उन्होंने कहा कि रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ की तैनाती का फैसला लिया गया है.

हालात बिगड़ने पर पूरी रांची में सीआरपीएफ की तैनाती कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि रांची की सीमाएं पूर्ण रूप से सील की जा रही हैं. केवल मान्य मामलों में ही छूट दी जायेगी. इसके लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती करते हुए यह सुनिश्चित करने का आदेश डीजीपी और मुख्य सचिव को दिया गया है. सीएम ने कहा कि जिन क्षेत्रों में अभी संक्रमण नहीं पाया गया है, वहां संक्रमण रोकने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जाये. संदिग्ध संभावित संक्रमण वाले क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखने और टेस्टिंग का कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया गया है.

तीन मई के बाद लॉकडाउन पर अपना निर्णय लेंगेसीएम ने कहा कि तीन मई को लॉकडाउन समाप्त होने से पूर्व लॉकडाउन बढ़ाने के मामले में केंद्र सरकार द्वारा जो निर्णय लिये जायेंगे, उसकी समीक्षा झारखंड की स्थिति के आलोक में करेंगे और इसके अनुरूप अपना निर्णय लेंगे. रिस्क के साथ काम कर रहा प्रशासनहिंदपीढ़ी से बाहर संक्रमण फैलने पर सीएम ने कहा कि ये हो सकता है कि उससे बाहर फैले. बाल कटायेंगे तो ऐसा नहीं होगा कि बाल का एक टुकड़ा भी आपके शरीर पर न गिरे. आज रिस्क के साथ प्रशासन काम कर रहा है. कुछ लोग छिपा लेते हैं कि वे संक्रमित हैं और इलाज करा लेते हैं.

इलाज करना भी मानवता है. पीएम के साथ नहीं हो सकी बात, पर भेजा पत्रसीएम ने बताया कि पीएम के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग में सोमवार को बात नहीं हो सकी. उन्हें अंदेशा था, इसलिए एक दिन पहले ही पीएम को पत्र लिखकर अपनी बातों को रख दिया था. सीएम ने कहा कि पीएम ने पोस्ट लॉकडाउन के हालात के संबंध में क्या सुधार किया जाये, इस पर चर्चा की. उनका आशय संभवत: उन आर्थिक सुधारों को लेकर है, जिससे देश में आर्थिक गतिविधियों को बल मिल सके. लेकिन इस क्रम में यह भी सुनिश्चित किया जाना आवश्यक होगा कि ये सुधार देश के गरीबों और किसानों के हित में हो. गरीबों, किसानों और मजदूरों की आमदनी बढ़ानेवाले हर आर्थिक सुधार का हमारी सरकार समर्थन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें