37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Govt Anniversary: हेमंत सरकार का बड़ा एलान – गरीबों को पेट्रोल पर 25 रुपये की छूट

Jharkhand Govt 2nd Anniversary: झारखंड सरकार के दो साल पूरे होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. अब राज्य के गरीबों को पेट्रोल में 25 रुपये की छूट मिलेगी. यह सुविधा आगामी 26 जनवरी, 2022 से मिलेगी. इसके अलावा कई अन्य योजनाओं की सौगात राज्यवासियों को दी.

– 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित. नियुक्ति प्रक्रिया में आ रही कठिनाई को खत्म कर उसे नियुक्ति देना सरकार की प्राथमिकता.

– सरकार का संकल्प हर क्षेत्र के लिए विकास करना है : राज्यपाल

राज्यपाल रमेश बैस राज्यवासियों को कर रहे संबोधित

– गरीबों को पेट्रोल और डीजल पर 25 रुपये की मिलेगी छूट, 26 जनवरी से होगी शुरुआत

– देश में महंगाई चरम पर है. महंगाई अब धरती पर नहीं चांद पर है. पहले लोग झोला भरकर राशन और सब्जी लाते थे, अब छोटी प्लास्टिक ‌की थैली में ला रहे हैं. कोरोना में मारे गये परिवार वालों को सहायता राशि दे रहे हैं.

– झारखंड पहली सरकार है जो कोरोना संक्रमण से मृतक के आश्रितों को मुआवजा राशि दे रही है.

– राज्य में स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की शुरूआत होगी. इसके माध्यम से स्टूडेेंट्स को अब ऋण लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी.



– दो साल में करीब 30 योजनाओं को धरातल पर उतारे हैं.

– झारखंड में जल्द ओल्ड पेंशन की होगी शुरुआत

– आदिवासी बच्चों को विदेशों में पढ़ने के शत-प्रतशित स्कॉलरशिप देने का कमा कर रही है राज्य सरकार.

– शिक्षा की दिशा में विशेष पहल. प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी मिलेगी शिक्षा.

– वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन का लाभ लोगों को नहीं मिलता था. हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‌से आग्रह किया था कि क्या हम गरीबों को पेंशन नहीं दे सकते. लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला. सरकार सभी को पेंशन देगी. अब बुढ़े- बुजुर्ग और दिव्यांग के चेहरे पर मुस्कान बिखरी है.

– सरकार हर समस्या का समाधान चाहती है. राज्य आगे बढ़े यह हम सभी की जिम्मेदारी है. धरना- प्रदर्शन से राज्य का विकास नहीं होगा. पहले की सरकार ने ढेर सारा कर्ज ले लिया जिसे चुकाने में भी राज्य सरकार की हालत खराब है. राज्य अपनी क्षमताओं के आधार पर आगे बढ़ी है. इस राज्य की क्षमता ऐसी है कि अच्छा प्रबंधन हो, तो आगे बढ़ेगा. हमारे विरोधी हमें महिला विरोधी बुलाते हैं. कहते हैं कि हमने महिला के नाम से रजिस्ट्री की योजना बंद कर दी. यह योजना गरीबों के लिए नहीं था. कौन सी गरीब महिला 50 लाख का फ्लैट खरीद सकती है. ऐसे गरीब है जिन्हें दो वक्त की रोटी नहीं है. दवा के लिए पैसे नहीं है, लेकिन आज पेंशन और धोती-साड़ी योजना के माध्यम से मदद मिल रहा है. साल में दो बार तन ढ़कने के लिए पैसा दे रही है.

– पूर्व सरकार की एक रुपया में रजिस्ट्री पर चर्चा. बोले- यह योजना अमीरों के लिए है, गरीबों के लिए नहीं. – विपक्ष का कहना है कि राज्य सरकार महिला विरोधी है. लेकिन, ऐसा नहीं है. वर्तमान सरकार महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. – सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें. इससे सभी का कल्याण होगा. – सड़क की जगह सरकार वार्ता को तैयार है. आप सरकार से वार्ता करें. आपको हर संभव सहयोग मिलेगा. – राज्य सरकार से लोगों की काफी अपेक्षाएं हैं. राज्य के पारा शिक्षक जो आंदोलन करते थे. उनकी समस्या सुनी गयी. उनसे बातचीत की गयी. सरकार की आंतरिक समस्या को ध्यान में रखते हुए आनेवाली पीढ़ी को ध्यान में रखकर उनकी‌ मांग को स्वीकार किया गया. पारा शिक्षकों की मांग 20 साल से जारी थी. उसे पूरा किया गया. – इस संकल्प के साथ सहयोग मिला कि राज्य के पारा शिक्षक 11 महीने अब स्कूलों में नजर आयेंगे. – झारखंड अब ना रुकेगा और झुकेगा, निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा. – अब इस राज्य को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता – प्राकृतिक सौंदर्य को देखते हुए झारखंड टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है. – प्राकृतिक सौंदर्य के साथ खिलाड़ियों की भी अपार भंडार है इस राज्य में. – 20 से 30 साल के लिए राज्य सरकार योजनाएं बना रही है. – राज्य सरकार के कई कंपनियों के साथ MoU किये. इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लाभ राज्यवासियों को मिले. – आज हमारा पूरा महकमा आपके द्वार में है. पंचायतों में है. गांव के लोग उम्मीद नहीं करते थे कि उन तक सरकार पहुंचेगी. लेकिन, मंत्री, विधायक और अधिकारी बैलगाड़ी से लेकर ट्रैक्टर के माध्यम से आपके पास पहुंची है. – राज्य के अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचे. इसी उद्देश्य से ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ की शुरुआत हुई. आज पूरा महकमा लोगों के द्वार पर पहुंची है. – दो साल में राज्य सरकार को कई तरह के अनुभव हुए. ये दो साल लंबे समय तक लगभग पूरी दुनिया थम गयी थी. लोग घर के अंदर रहने को मजबूर थे. उस वक्त यही एक उपाय था कि हम घरों में बंद रहे. आज भी यह खत्म नहीं हुआ है. हम बड़ी सावधानी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. – वैश्विक समस्या से सभी हुए प्रभावित : CM – सरकार के दो साल पूरे होने पर सभी राज्यवासियों को जोहार : CM सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन शुरू महिला लाभुक को ग्रीन राशन कार्ड मिला. सरकार द्वार चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का हो रहा वितरण. ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम से राज्य के लाखों लाभुकों को मिला लाभ. सरायकेला जिला अंतर्गत गम्हरिया के रपचा प्रखंड के लाभुकों से आॅनलाइन बात करते सीएम हेमंत सोरेन. सरायकेला के लाभुकों से ऑनलाइन बात करते सीएम हेमंत सोरेन. 10 हजार 770 करोड़ 88 लाख राशि की 1114 योजनाओं का शिलान्यास हुआ. 2 हजार 95 करोड़ 22 लाख की 20 20 महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास हुआ. पत्रकार स्वास्थ्य जीवन बीमा योजना की शुरुआत हुई. – झारखंडवासियों को इस सरकार से काफी उम्मीद. विश्वास रखिए. आपकी हर समस्या का इस सरकार समाधान करेगी : आरपीएन सिंह. – राज्य सरकार कोरोना रूपी समस्या से निकलकर राज्यवासियों के लिए काम किया : आरपीएन सिंह.
Undefined
Jharkhand govt anniversary: हेमंत सरकार का बड़ा एलान - गरीबों को पेट्रोल पर 25 रुपये की छूट 4
बोकारो के कुमार मंगलम स्टेडियम में भी कार्यक्रम आयोजित

सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर बोकारो के कुमार मंगलम स्टेडियम में जिला स्तरीय मेगा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन. मंत्री ने किया करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन कुमार झा समेत अन्य कार्यक्रम में मौजूद हैं. हालांकि, बीजेपी के सांसद और विधायक इस कार्यक्रम से दूरी बनाये रखें.

कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह राज्यवासियों को कर रहे संबोधित देवघर के लाभुक ब्रह्मदेव से बात करते सीएम हेमंत सोरेन. ब्रह्मदेव का 50 हजार रुपये का लोन माफी हुआ. सीएम हेमंत सोरेन देवघर के लाभुकों से ऑनलाइन कर रहें बातचीत. नियुक्ति वर्ष में बांटे जा रहे नियुक्ति पत्र. कृषि ऋण माफी योजना के तहत 50 हजार रुपये का ऋण माफी हुआ. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को सम्मानित किया जा रहा. कुपोषण मुक्त झारखंड बनाने के उद्देश्य से समर अभियान की हुई शुरुआत. राज्यपाल रमेश बैस, सीएम हेमंत सोरेन, राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह समेत अन्य ने झारखंड से संबंधित पुस्तिका का किया विमोचन. हड़िया-दारू बेचना अच्छी बात नहीं. अच्छे कार्य के लिए राज्य सरकार मदद करेगी : CM फूलो झानो योजना से अन्य ग्रामीण महिलाओं को जोड़ें. राज्य सरकार मदद करेगी : CM लातेहार के महिला लाभुकों से ऑनलाइन बात करते सीएम हेमंत सोरेन. लाभुक के बीच विभिन्न योजनाओं के लिए परिसंपत्तियों का हो रहा वितरण. राज्यपाल रमेश बैस, सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, दिशोम गुरु शिबू सोरेन समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति हैं शामिल. मंत्री आलमगीर आलम ने नये साल के लिए राज्यवासियों को दी बधाई. आपके द्वार कार्यक्रम से गांव-घर तक पहुंची झारखंड सरकार की योजनाएं : आलमगीर आलम APL, BPL, आय प्रमाण पत्र के बंधन को खत्म किया: आलमगीर आलम

ग्रामीण विकास ने राज्य की 14,500 महिलाओं को स्वावलंबी बनाया.

Undefined
Jharkhand govt anniversary: हेमंत सरकार का बड़ा एलान - गरीबों को पेट्रोल पर 25 रुपये की छूट 5
मंत्री आलमगीर आलम कर रहे हैं संबोधित

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीम आलम राज्यवासियों को कर रहे हैं संबोधित.

Undefined
Jharkhand govt anniversary: हेमंत सरकार का बड़ा एलान - गरीबों को पेट्रोल पर 25 रुपये की छूट 6
सीएम हेमंत ने राज्यपाल को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

रांची के मोराबादी मैदान में कार्यक्रम शुरू हो गया है, सीएम हेमंत ने राज्यपाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. आज मुख्यमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे व कई लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे. इस मौके पर दिशोम गुरू शिबू सोरेन भी मौजूद हैं

कांटाटोली फ्लाई ओवर और ट्रांसपोर्ट नगर का शिलान्यास होगा :

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रांची में कांटाटोली फ्लाई ओवर के निर्माण का शिलान्यास करेंगे. यह फ्लाई ओवर शांति नगर कोकर से योगदा सत्संग आश्रम तक बनेगा. इसकी लागत 224. 94 करोड़ रुपये की है. सीएम 113 करोड़ की लागत से रांची में ट्रांसपोर्ट नगर का शिलान्यास भी करेंगे. सीएम 28 प्रखंड भवनों के निर्माण, 108 ग्रामीण सड़कों, 71 पुल योजनाओं, हुसैनाबाद शहरी जलापूर्ति योजनाओं और 102 पथों का शिलान्यास भी करेंगे.

कई लोगों को सौपेंगे नियुक्ति पत्र

सीएम हेमंत सोरेन आज कई लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे. रांची के मोरहाबादी मैदान में सरकार के स्थापना दिवस की तैयारी अंतिम चरण में है. इस दिन दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलस्तरीय आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. इस दिन यह अभियान विधिवत समाप्त हो जायेगा.

कृषि विभाग के समेति भवन का भी होगा उद्घाटन

हेमंत सोरेन सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर 29 दिसंबर को कृषि विभाग के समेति भवन का उद्घाटन किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, समेति भवन का निर्माण कांके रोड स्थित कृषि भवन में किया गया है.

उद्घाटन समारोह के दौरान कृषि विभाग की कृषक पाठशाला सह बिरसा गांव योजना की शुरुआत की जायेगी. इस मौके पर किसान कॉल सेंटर और ग्रिवांस रिड्रेशल सेल की शुरुआत भी होगी.

पतरातू ग्रिड का होगा उद्घाटन

राज्य के सबसे बड़े ग्रिड की सौगात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर देंगे. इस दिन 400/220 केवी पतरातू ग्रिड का उदघाटन करेंगे. इस ग्रिड की क्षमता 630 मेगावाट की है. साथ ही इससे संबंधित 400 केवी बेड़ो-पतरातू ट्रांसमिशन लाइन का भी उदघाटन होगा.

सीएम इसके अलावा रातू ग्रिड और 220 केवी पतरातू-रातू संचरण लाइन का भी उदघाटन करेंगे. पतरातू ग्रिड झारखंड का पहला राष्ट्रीय स्तर का 400 केवी क्षमता का ग्रिड है. रातू सबस्टेशन परियोजना की लागत 106.85 करोड़ है, वहीं पतरातू ग्रिड की लागत 79.63 करोड़ की है.

समारोह में पांच हजार आगंतुक होंगे उपस्थित

सीएम हेमंत सोरेन ने कल तैयारियों का जायजा लिया. कार्यक्रम स्थल में लगभग पांच हजार लोगों के बैठने की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. इस समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से लाभुक एवं आगंतुक उपस्थित होंगे. राज्य स्तरीय समारोह से सभी जिले एलइडी स्क्रीन के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े रहेंगे

12558 करोड़ रुपये की योजनाओं का होगा शिलान्यास

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार की दूसरी वर्षगांठ 29 दिसंबर को है. मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान (रांची) में होगा. इस दिन सीएम 12558 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और 3195 करोड़ रुपये की योजना का उदघाटन करेंगे. साथ ही 1493.38 करोड़ की परिसंपत्ति वितरित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें