28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

JAC 12th Result 2020 : इंटर विज्ञान में 57.72 फीसदी छात्र, तो 61.73 फीसदी छात्राएं हुईं पास

JAC 12th Result 2020, JAC 12th Science Result 2020, Live Updates: Jharkhand Intermediate Science Result 2020, JAC 12th result 2020 Live Updates : रांची : झारखंड अधिविद्य परिषद (Jharkhand Academic Council) ने शुक्रवार (17 जुलाई, 2020) को झारखंड इंटरमीडिएट का वर्ष 2020 का रिजल्ट (JAC Intermediate Result 2020) जारी कर दिया है. साइंस में इस वर्ष 58.99 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं. शाम 5 बजे झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने नामकुम स्थित जैक (JAC) मुख्यालय के सभागार में विज्ञान (Science) संकाय का रिजल्ट जारी किया. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट भी जारी किया. हाल के वर्षों में संभवत: यह पहला मौका है, जब एक साथ तीनों संकायों के रिजल्ट जैक ने जारी किये हैं. परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in एवं jharresults.nic.in पर देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

साइंस में हजारीबाग ने मारी बाजी, सबसे पीछे रहा पाकुड़

हजारीबाग जिला का इंटर साइंस में सबसे शानदार प्रदर्शन रहा. यहां का रिजल्ट 72.670 फीसदी रहा, जबकि सबसे खराब प्रदर्शन पाकुड़ जिला का रहा. यहां के 37.100 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं.

इंटर विज्ञान में 57.72 फीसदी छात्र, तो 61.73 फीसदी छात्राएं हुईं पास

इंटर विज्ञान में छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस वर्ष 57.72 छात्र पास हुए हैं, तो 61.73 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल कर लड़कों को पीछे छोड़ दिया है.

सबसे ज्यादा 44 बच्चे सिर्फ पास हुए

जैक ने इंटर का जो रिजल्ट जारी किया है, उसमें बताया गया है कि सबसे ज्यादा 44 बच्चे विज्ञान संकाय के थे, जो सिर्फ पास हुए हैं. कॉमर्स में मात्र 3, तो आर्ट्स में 32 ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें सिर्फ पास मार्क मिला है.

सबसे कम थर्ड डिवीजन साइंस में

विज्ञान की पढ़ाई करने वाले सबसे कम बच्चे थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं. इस बार सिर्फ 1,406 बच्चे ऐसे रहे, जो थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं.

साइंस में इतने बच्चे सेकेंड डिवीजन में पास

झारखंड अधिविद्य परिषद ने 12वीं का जो रिजल्ट जारी किया है, उसमें विज्ञान संकाय के 25,735 बच्चे सेकेंड डिवीजन में पास हुए हैं.

साइंस में सबसे ज्यादा फर्स्ट डिवीजन

साइंस में सबसे ज्यादा बच्चे फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं. इस संकाय में 17,441 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है.

साइंस में 58.99 फीसदी विद्यार्थी हुए सफल

वर्ष 2020 में जैक की ओर से आयोजित 12वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय के 58.99 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. साइंस संकाय के 76,585 विद्यार्थी इस वर्ष परीक्षा में बैठे थे.

रांची के सबसे अधिक बच्चों ने दी है परीक्षा

वर्ष 2020 के इंटर की परीक्षा में सबसे ज्यादा बच्चे रांची जिला से बैठे थे. रांची जिला के 32,960 बच्चों ने इस वर्ष इंटर की परीक्षा दी. इसमें आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकाय के बच्चे शामिल हैं.

साइंस में लड़कियों ने मारी थी बाजी

12वीं बोर्ड में विज्ञान की परीक्षा देने वाली लड़कियों ने वर्ष 2019 की परीक्षा में लड़कों को काफी पीछे छोड़ दिया था. लड़कियों ने साइंस में शानदार प्रदर्शन किया था.

2019 में इतने बच्चे हुए थे साइंस में पास

वर्ष 2019 में विज्ञान संकाय से 12वीं की परीक्षा देने वाले 57 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली थी.

4 जुलाई को आया था 11वीं का परीक्षा परिणाम

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 11वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 4 जुलाई, 2020 को जारी किया था. जैक बोर्ड 11वीं में इस साल 95.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. बोकारो के सबसे ज्यादा विद्यार्थी पास हुए, जबकि चतरा जिले में सबसे कम बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए.

जैक बोर्ड के साइंस का रिजल्ट निकलने में अब होगी देर, यहां देखें अपना रिजल्ट

इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया जायेगा. परीक्षा परिणाम जारी करने का समय बदल दिया गया है. पहले शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो को दोपहर एक बजे रिजल्ट जारी करना था, लेकिन अब यह समय बदलकर शाम 5 बजे कर दिया गया है.

JAC 12th Science Result 2020, Live Updates: Jharkhand Intermediate Science Result 2020, JAC 12th result 2020 Live Updates : रांची : झारखंड अधिविद्य परिषद (Jharkhand Academic Council) ने शुक्रवार (17 जुलाई, 2020) को झारखंड इंटरमीडिएट का वर्ष 2020 का रिजल्ट (JAC Intermediate Result 2020) थोड़ी ही देर में जारी होगा. दोपहर एक बजे झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो नामकुम स्थित जैक (JAC) मुख्यालय के सभागार में विज्ञान (Science) संकाय का रिजल्ट जारी करेंगे. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट भी जारी करेंगे. हाल के वर्षों में संभवत: यह पहला मौका है, जब एक साथ तीनों संकायों के रिजल्ट जैक ने जारी किये गये हैं. परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in एवं jharresults.nic.in पर देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें