9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 10th,12th Result 2022: झारखंड में मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस का 5 वर्षों में कैसा रहा है रिजल्ट

JAC 10th,12th Result 2022: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रांची के नामकुम स्थित जैक बोर्ड कार्यालय से मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट जारी किया. मैट्रिक परीक्षा में 3 लाख 73 हजार 892 विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में 59,902 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है.

JAC 10th,12th Result 2022: झारखंड (जैक बोर्ड) में मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रांची के नामकुम स्थित जैक बोर्ड कार्यालय से रिजल्ट जारी किया. मैट्रिक परीक्षा में 95.60 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में 92.19 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है.

मैट्रिक में 3,73,892 विद्यार्थी पास

झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने के लिए 3,99,920 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया था. इसमें 3,91,100 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. 3,73,892 विद्यार्थी पास हुए हैं. प्रथम श्रेणी से 2,25,854, द्वितीय श्रेणी से 1,24,514 और तृतीय श्रेणी से 23,524 स्टूडेंट्स पास हुए. इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा के लिए 66,309 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया था. 64,976 परीक्षा में शामिल हुए थे. 59,902 विद्यार्थी पास हुए. प्रथम श्रेणी से 54,769, द्वितीय श्रेणी से 5,117 और तृतीय श्रेणी से 13 स्टूडेंट्स पास हुए. 03 विद्यार्थी पास हुए हैं.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: जमशेदपुर के अभिजीत शर्मा मैट्रिक टॉपर, टॉप-10 में 147 विद्यार्थी

मैट्रिक की परीक्षा में 5 वर्षों में विद्यार्थियों का प्रदर्शन

परीक्षा वर्ष परीक्षा में शामिल छात्र पास छात्र पास प्रतिशत

2022 3,91,100 3,73,892 95.60

2021 4,33, 571 4,15,924 95.93

2020 3,85,149 2,89,148 75.07

2019 4,38,259 3,10,349 70.81

2018 4,28,394 2,55,175 59.56

Also Read: JAC 10th Result 2022: झोला लेकर घर-घर कुर्सी बनाने वाले के पुत्र अभिजीत शर्मा बने झारखंड के मैट्रिक टॉपर

इंटरमीडिएट साइंस में पिछले 5 वर्षों में ऐसा रहा रिजल्ट

परीक्षा वर्ष परीक्षा में शामिल छात्र पास छात्र पास प्रतिशत

2022 64,976 59,902 92.19

2021 88,145 76,590 86.89

2020 75,638 44,626 58.99

2019 93,298 53,186 57.00

2018 92,405 44,677 48.34

Also Read: JAC 10th,12th Result: मैट्रिक में 3,73,889 और इंटर साइंस में 59,902 स्टूडेंट्स पास, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

ऐसे देखें रिजल्ट

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट जैक की वेबसाइट www.jacresults.com या https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर जा कर देख सकेंगे. इसके लिए स्टूडेंट्स को दिये गये वेबसाइट पर जाना होगा. यहां स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और रोल कोड डालना होगा. इसके बाद उसका रिजल्ट आ जायेगा. स्टूडेंट्स इस रिजल्ट की प्रिंट कॉपी भी ले सकते हैं.

Also Read: International Yoga Day: योग दिवस पर Baba Ramdev से प्रशिक्षित धीरज कुमार ने दिए स्वस्थ रहने के टिप्स

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

रिपोर्ट : गुरुस्वरूप मिश्रा, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें