26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 9 जून को हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी समेत ये 26 ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेलवे ने ओडिशा के बहानगा बाजार स्टेशन पर ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर नौ जून को कई ट्रेनों को रद्द किया, वहीं कई को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. रद्द ट्रेनों में हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस के साथ अन्य ट्रेनें शामिल हैं.

Indian Railways: ओडिशा के बालासोर जिले स्थित बहानगा बाजार स्टेशन पर ट्रैक मेंटेनेंस कार्य को देखते हुए रेलवे ने नौ जून को हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस समेत 26 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है. वहीं, कई ट्रेनों शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. बता दें कि खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-भद्रक सेक्शन के बहानगा बाजार स्टेशन पर ट्रैक मेंटेनेंस कार्य के कारण इन ट्रेनों को रद्द किया गया है.

Undefined
Indian railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 9 जून को हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी समेत ये 26 ट्रेनें रहेंगी रद्द 2

नौ जून को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

साउथ ईस्टर्न रेलवे द्वारा जारी बयान में बताया गया कि बहानगा बाजार स्टेशन पर ट्रैक मेंटेनेंस कार्य के कारण 26 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है.

– ट्रेन संख्या (12073) हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (12277) हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (12891) बंगरीपोसी- पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (08411) बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल

– ट्रेन संख्या (08031) बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल

– ट्रेन संख्या (22201) सियालदह-पुरी दुरोंतो एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (22873) दिघा-विशाखापट्टनम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (22817) हावड़ा-मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18043) हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (08415) जलेश्वर- पुरी मेमू स्पेशल

– ट्रेन संख्या (18021) खड़गपुर- खुर्दा रोड एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18037) खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18045) शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18409) शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (22807) संतरागाछी-एमसीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18044) भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18038) जाजपुर क्योंझर रोड- खड़गपुर एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (12074) भुवनेश्वर-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रसे

– ट्रेन संख्या (12278) पुरी-हावड‍़ा शताब्दी एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (08032) भद्रक-बालासोर मेमू स्पेशल

Also Read: धालभूमगढ़ एयरपोर्ट निर्माण को लेकर जल्द होगी विभागों की बैठक, झारखंड समेत बंगाल और ओडिशा को होगा फायदा

– ट्रेन संख्या (08416) पुरी-जालेश्वर मेमू स्पेशल

– ट्रेन संख्या (03229) पुरी-पटना स्पेशल

– ट्रेन संख्या (12892) पुरी-बांगरीपोसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18022) खुर्दा रोड- खड़गपुर एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (08412) भुवनेश्वर-बालासोर स्पेशल

– ट्रेन संख्या (22605) पुरुलिया- विल्लुपुरम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस.

इन ट्रेनों को किया शॉर्ट टर्मिनेट

– ट्रेन संख्या (08063) खड़गपुर-भद्रक मेमू स्पेशल नौ जून को बालासोर तक चलेगी

– ट्रेन संख्या (08064) भद्रक-खड़गपुर मेमू स्पेशल ट्रेन नौ जून को बालासोर से चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें