देशभर में हो रही भाजपा के कृत्य की निंदा
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कि भाजपा जिस तरह से लोकतंत्र की सरेआम हत्या कर रही है. लोगों की चुनी लोकप्रिय सरकार को अपदस्थ करने का प्रयास कर रही है. इसकी निंदा देशभर में हो रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग भी इस कृत्य के पीछे काम कर रहे हैं, उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिए. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कांग्रेस के बेरमो विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुप सिंह की ओर से अरगोड़ा थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी को पढ़ कर सुनाया.
जानिए क्या है एफआईआर में
एफआईआर में अनुप सिंह ने साफ-साफ लिखा है कि विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी पर सरकार गिराने के लिये 10 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर दिया था. इसमें लिखा है कि राजेश कच्छप और विक्सल कोंगाड़ी मुझे कोलकाता बुला रहे थे और प्रति एमएलए 10 करोड़ रुपये देने की बात कह रहे थे. एफआईआर में उन्होंने कहा है कि विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप चाहते हैं कि मैं कोलकाता आऊं. वे मुझे गुवाहाटी ले जाएंगे और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा से मिलवायेंगे. वे मुझे पैसे के अलावा एक निश्चित मंत्री पद का आश्वासन देंगे. इरफान अंसारी ने मुझे बताया है कि उन्हें नई सरकार में पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय का वादा किया जा चुका है. उन्होंने मुझे यह भी बताया कि वह कल दोपहर कोलकाता पहुंचेंगे. उसने कहा कि वह पहले ही अपने लोगों को पैसे ट्रांसफर करवा चुका है. वे इसे लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के सामने इस बात को कंफर्म करेंगे.