Advertisement
छात्रवृत्ति पानेवाले डेढ़ लाख विद्यार्थी आर्ट्स के
रांची: कल्याण विभाग की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 3.61 लाख विद्यार्थियों को मिली है. यह संख्या राज्य व राज्य के बाहर दोनों संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के हैं. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति उच्च, तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा के लिए दी जाती है. इधर] विभाग की छात्रवृत्ति पाने वाले कुल 3.61 लाख में से करीब डेढ़ लाख […]
रांची: कल्याण विभाग की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 3.61 लाख विद्यार्थियों को मिली है. यह संख्या राज्य व राज्य के बाहर दोनों संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के हैं. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति उच्च, तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा के लिए दी जाती है. इधर] विभाग की छात्रवृत्ति पाने वाले कुल 3.61 लाख में से करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी आइए व बीए के हैं. उसी तरह कॉमर्स स्ट्रीम में अध्ययनरत 45 हजार तथा साइंस स्ट्रीम के करीब 40 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के योग्य पाया गया है.
इन सभी कोर्स में मास्टर डिग्री के विद्यार्थी भी शामिल हैं. छात्रवृत्ति के लिए आवेदन देने वाले तथा लाभुक के तौर पर चयनित विद्यार्थियों से पढ़ाई के मामले में उनकी रुचि व क्षमता का भी पता चलता है. अंडर ग्रेजुएट कोर्स के बाद विभिन्न गैर तकनीकी डिप्लोमा कोर्स के लगभग 23 हजार बच्चों को छात्रवृत्ति मिली है. वहीं तकनीकी कोर्स (पॉलिटेक्निक) के 1989 विद्यार्थी हैं. यहां विभिन्न कोर्स में छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या दी जा रही है.
किस कोर्स के कितने विद्यार्थी : अार्ट्स (1.58 लाख), कॉमर्स (45,931), साइंस (40,556), एमबीबीएस (200), डेंटल (229), इंजीनियरिंग डिग्री (16,300), इंजीनियरिंग डिप्लोमा (1,989), आइटीआइ (27,767), वेटनरी (29), फॉरेस्ट्री (52), टीचर्स ट्रेनिंग (1,327), मास कॉम (54), गैर तकनीकी डिप्लोमा कोर्स (2,334), पीजी डिप्लोमा इन फिल्म एंड टेलीविजन स्टडीज (तीन), लाइब्रेरी इंफॉरमेशन साइंस (18), एमबीए (670), कुरमाली (22). इसके अलावा कई अन्य कोर्स के विद्यार्थियों का चयन भी छात्रवृत्ति के लिए हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement