undefined
रांची : दिन भर की गरमी से शहरवासियों को बुधवार रात में आयी आंधी व बारिश से राहत मिली. तेज हवा के कारण बूटी मोड़, कांके सहित कई इलाकों में पेड़ भी उखड़ गये. मोरा तूफान का असर राजधानी सहित राज्य के अन्य जिलों में भी नजर आ रहा है. इस आंधी व बारिश का वीडियो हमारे साथ एक पाठक ने शेयर किया है जिसे हम आपके सामक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसारबुधवाररात में लगभग पांच मिमी वर्षा हुई.
बुधवार कोदिन में रांची का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. एक जून को भी तेज हवा व गरज के साथ बारिश होने की संभावना जतायी गयी थी जिसका असर दोपहर के बाद नजर आ रहा है. दो से छह जून तक आकाश में बादल छाये रहने व बिजली कड़कने की संभावना व्यक्त की गयी है. कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा हो सकती है.
आपको बता दें कि केरल में मानसून प्रवेश कर गया है. झारखंड में 12 जून तक इसके प्रवेश करने की संभावना व्यक्त की गयी है.