36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असफलता से न घबरायें आगे बढ़ने का लें संकल्प

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की अोर से आयोजित वार्षिक माध्यमिक व इंटर विज्ञान-कॉमर्स परीक्षा-2017 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की मंत्री डाॅ नीरा यादव, सचिव आराधना पटनायक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक चंद्रशेखर ने रिजल्ट जारी किया. 10वीं की वार्षिक परीक्षा में 57.91 प्रतिशत, इंटर विज्ञान में 52.36 […]

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की अोर से आयोजित वार्षिक माध्यमिक व इंटर विज्ञान-कॉमर्स परीक्षा-2017 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की मंत्री डाॅ नीरा यादव, सचिव आराधना पटनायक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक चंद्रशेखर ने रिजल्ट जारी किया. 10वीं की वार्षिक परीक्षा में 57.91 प्रतिशत, इंटर विज्ञान में 52.36 प्रतिशत व कॉमर्स में 60.09 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं.
रांची: नामकुम स्थित झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) सभागार में आयोजित परीक्षाफल प्रकाशन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री डाॅ यादव ने कहा कि जिन बच्चों को परीक्षा में सफलता नहीं मिल पायी है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. असफलता से घबराना नहीं चाहिए. उसका डट कर मुकाबला करना चाहिए. असफलता से आगे बढ़ने की सीख मिलती है. समय को पहचान कर पढ़ाई करने की जरूरत है. एक सफल व्यक्ति वह होता है, जो बीते हुए कल से कुछ सीखता है. अभिभावक व शिक्षक वैसे बच्चों का विश्वास बढ़ाने का काम करें. बच्चों को हतोत्साहित नहीं होने दें. हताशा-निराशा कमजोरी का परिचायक है. मंत्री ने कहा कि बच्चे विश्वास के साथ आगे बढ़ने व अधिक मेहनत करने का संकल्प लें.

शिक्षा मंत्री ने कहा परीक्षाफल में गिरावट आयी है. इसके लिए हम सभी जिम्मेवार हैं. शिक्षकों की कमी के कारण पठन-पाठन पर असर पड़ा है. शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. शीघ्र ही कमी को दूर कर लिया जायेगा. जैक के कार्यों को पारदर्शी बनाने के लिए डिजिटलाइजेशन का काम जारी है. सेवाअों को अॉनलाइन किया जा रहा है.
बच्चों के लिए शुरुआत भर है यह परीक्षा : सचिव आराधना पटनायक ने कहा कि इस बार रिजल्ट देने में थोड़ा विलंब हुआ. बच्चों ने जैसी परीक्षा लिखी थी, रिजल्ट उसके अनुसार आया है. जो बच्चे पास नहीं हो पाये, उन्हें निराश होने के बदले आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए. बच्चों के लिए यह परीक्षा की शुरुआत भर है. पूरी जिंदगी परीक्षा देनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि इंटर शिक्षा को मजबूत किया जा रहा है. 280 उच्च विद्यालयों को उत्क्रमित कर उन्हें प्लस-टू स्तरीय बनाया गया है. नामांकन लेने का निर्देश दिया गया है. इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हजारीबाग को भी प्लस-टू में उत्क्रमित कर दिया गया है. मॉडल स्कूल भी प्लस-टू तक उत्क्रमित किये गये हैं. प्लस-टू स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. जून तक नियुक्ति होने की संभावना है. तकनीकी बाधा की वजह से हाइस्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया बाधित हो गयी. उसे दूर किया जा रहा है. तकनीक के उपयोग से भ्रष्टाचार में कमी आती है. जैक के सिस्टम को अॉनलाइन किया जा रहा है.
गुणात्मक शिक्षा के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयासरत : विधायक अनंत अोझा ने कहा कि जिंदगी भर परीक्षा देनी पड़ती है. इसलिए बच्चों को परीक्षाफल से नहीं घबराना चाहिए. परीक्षा आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती है. गुणात्मक शिक्षा के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. वहीं, माध्यमिक शिक्षा निदेशक चंद्रशेखर ने बच्चों से कहा कि मैट्रिक परीक्षा कोई अंतिम परीक्षा नहीं है. जिन्होंने अच्छा किया, वे आैर अच्छा करने का प्रयास करें. जिन्हें निराशा हुई, वे हार नहीं माने. सीख लेकर आगे बढ़ने व अधिक मेहनत करने का संकल्प लें, सफलता अवश्य मिलेगी.
पूरी पारदर्शिता से परीक्षाओं का आयोजन कर रहा झारखंड एकेडमिक काउंसिल : अध्यक्ष
जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि टेट सहित विभिन्न परीक्षाअों का आयोजन जैक पूरी पारदर्शिता के साथ कर रहा है. 941 केंद्रों पर मैट्रिक व 444 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा ली गयी. मूल्यांकन में शिक्षकों की कमी का सामना करना पड़ा. परेशानी हुई. शिक्षकों की संख्या घट रही है, जबकि विद्यार्थियों की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ रही है. श्री सिंह ने कहा कि फरजीवाड़े को रोकने के लिए इस बार से अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है. जैक के कार्यों का डिजिटलाजेशन प्रक्रिया जारी है. सोलर प्लांट लगाने का भी कार्य हो रहा है.
परंपरागत तरीके से किया गया अतिथियों का स्वागत : अतिथियों का स्वागत परंपरागत तरीके से किया गया. स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मंच संचालन सरिता चंद्रा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जैक उपाध्यक्ष फूल सिंह ने किया. मौके पर मेयर आशा लकड़ा, जैक बोर्ड के सदस्य, सचिव रजनीकांत वर्मा, संयुक्त सचिव सच्चिदानंद दिव्येंदु तिग्गा, शिवचरण मरांडी सहित शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, विद्यार्थी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें