पिछले कई माह से यह सब स्टेशन बनकर तैयार है, लेकिन कुछ कार्य बाकी रहने के कारण इसे चालू नहीं किया जा रहा था. इस सब स्टेशन के चालू हो जाने से नामकुम फीडर का लोड काफी घट जायेगा. वहीं, लाइन टैंक रोड, सर्कुलर रोड, वर्द्धमान कंपाउंड सहित बड़े इलाके को बेहतर बिजली मिलेगी.
Advertisement
चडरी सब स्टेशन से जल्द शुरू होगी बिजली आपूर्ति
रांची: चडरी सब स्टेशन से जून के दूसरे सप्ताह में बिजली आपूर्ति शुरू हो जायेगी. सब स्टेशन के अधिकतर कार्य पूरे हो चुके हैं. केबलिंग का कुछ काम बाकी रह गया है. इसे महाप्रबंधक धनेश झा ने जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है. पिछले कई माह से यह सब स्टेशन बनकर तैयार […]
रांची: चडरी सब स्टेशन से जून के दूसरे सप्ताह में बिजली आपूर्ति शुरू हो जायेगी. सब स्टेशन के अधिकतर कार्य पूरे हो चुके हैं. केबलिंग का कुछ काम बाकी रह गया है. इसे महाप्रबंधक धनेश झा ने जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है.
पिछले कई माह से यह सब स्टेशन बनकर तैयार है, लेकिन कुछ कार्य बाकी रहने के कारण इसे चालू नहीं किया जा रहा था. इस सब स्टेशन के चालू हो जाने से नामकुम फीडर का लोड काफी घट जायेगा. वहीं, लाइन टैंक रोड, सर्कुलर रोड, वर्द्धमान कंपाउंड सहित बड़े इलाके को बेहतर बिजली मिलेगी.
अरसंडे फीडर में लगा 10 एमवीए का ट्रांसफारमर
कांके सब स्टेशन के अरसंडे फीडर के लिए 10 एमवीए का ट्रांसफारमर लगा है. इससे अरसंडे इलाके के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलेगी. वहीं, ट्रिपिंग सहित अन्य समस्याअों से निजात मिलेगा. विभाग के अधिकारी ने कहा कि जल्द ही इस पर लोड दे दिया जायेगा. उधर, सुकरहुटू फीडर के उपभोक्ता को पांच एमवीए के अलग पावर ट्रांसफारमर से बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. इससे इस फीडर से जुड़े उपभोक्ताअों को दस जून से पहले बिजली मिलने लगेगी. वहीं, इसके चालू हो जाने से पिठौरिया फीडर के उपभोक्ता को सीधे 10 एमवीए के ट्रांसफारमर से बिजली मिलने लगेगी. वर्तमान में 10 एमवीए के ट्रांसफारमर से पिठौरिया व सुकरहुटू फीडर के उपभोक्ता को बिजली दी जा रही है. जिससे दोनों फीडर के उपभोक्ता परेशान रह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement