35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुंगी डांस गीत पर बच्चों का धमाल

रांची : एक्वा वर्ल्ड द्वारा आयोजित ‘हीरो समर कार्निवाल’ शृंखला के तहत रविवार को ‘गुंडे’ थीम पर आधारित विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. गरमी की छुट्टी होने के कारण एक्वा वर्ल्ड में काफी भीड़ रही. अनंत डांस अकादमी के बच्चों ने मुझे पहचानो में हूं डॉन, तमंचे पे डिस्को, लुंगी डांस आदि गीतों पर डांस […]

रांची : एक्वा वर्ल्ड द्वारा आयोजित ‘हीरो समर कार्निवाल’ शृंखला के तहत रविवार को ‘गुंडे’ थीम पर आधारित विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. गरमी की छुट्टी होने के कारण एक्वा वर्ल्ड में काफी भीड़ रही. अनंत डांस अकादमी के बच्चों ने मुझे पहचानो में हूं डॉन, तमंचे पे डिस्को, लुंगी डांस आदि गीतों पर डांस शो भी प्रस्तुत किया.
वहीं, एंजेल एंड डेविल मॉडल ग्रुप द्वारा ‘गुंडे’ थीम पर फैशन शो पेश किया गया. सभी मॉडल मवाली, टपोरी, गुंडे और डॉन की वेशभूषा में रैंप पर चल रहे थे. आज गुंडों और मरदानिओं का दिन था. मॉडलों ने रैंप पर अपना जलवा दिखाया. इसके अतिरिक्त फोटो प्वाइंट भी बना था, जहां गुंडे थीम पर कार्टून बनाया गया था. सेल्फी प्वाइंट में लोग ‘गुंडों’ के साथ फोटो खींचा रहे थे. बच्चों का ‘ गुंडे’ थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी हुई. अंत में इसी थीम पर आधारित मूवीज के गीतों पर वीडियो क्विज भी हुआ. सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव, अहसन अली, सत्यप्रकाश, धीरज, सुमित, संतोष, धीरज पांडेय, सुनील शाहदेव, आस्था, शौर्य आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें