चल छैंया-छैंया… से लेकर जय हो… तक जैसे कई सुपरहिट गानों से संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करनेवाले बॉलीवुड के पार्श्वगायक सुखविंदर सिंह शनिवार को रांची में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. ‘प्रभात खबर’ की आेर से खेलगांव में आयोजित होनेवाली ‘सुर संध्या’ में लाइव परफॉरमेंस देने के लिए सुखविंदर सिंह शुक्रवार शाम रांची पहुंचे.
रांची: सुखविंदर सिंह का लाइव शो शाम पांच बजे से मेगा स्पाेर्ट्स कांप्लेक्स, खेलगांव में हाेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. शाम चार बजे से शाम सात बजे तक इंट्री होगी. लोगों को इंट्री पास से ही मिलेगी, लेकिन जिसके पास पर हॉलोग्राम नहीं होने पर इंट्री नहीं दी जायेगी. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीटें मिलेंगी. मुख्य कार्यक्रम के पूर्व स्थानीय कलाकार मोनिका मुंडू लोगों को अपनी गायिकी से झूमायेंगी. इसके बाद कराटे का प्रदर्शन भी होगा.
ये चीजें लेकर नहीं आयें
सुखविंदर लाइव शो के दौरान कुछ नियम व शर्तें भी लागू की गयी हैं. शो में वाटर बॉटल, टिफिन बॉक्स, बैग, चाकू, कैमरा, टॉर्च या कोई सख्त चीजें न लेकर आयें. इसके अलावा च्यूइंगगम, पान मसाला, पान गुटखा, शराब, धूम्रपान सख्त मनाही है.
दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
प्रभात खबर द्वारा आयोजित सुर संध्या कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनी रहे इसके लिये दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. साथ ही पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं. स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार पर दो दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों व पुलिस बल को 27 मई को दिन के तीन बजे तक अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर ूपहुंचने का निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन रांची को निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम स्थल पर एक एंबुलेंस भी हो. उसमें जीवन रक्षक दवायें, चिकित्सक दल व आवश्यक उपकरण भी हों. जिला अग्निशमन पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है कि एक फायर टेंडर की प्रतिनियुक्ति कर दें. यह प्रतिनियुक्ति कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगी.
यहां से होगी इंट्री
वीवीआइपी प्लस व वीवीआइपी पासधारकों की इंट्री स्टेडियम के मुख्य द्वार से होगी. वहीं, वीआइपी पासधारक स्टेडियम के गेट नंबर 1, 2 3,4, 13, 14, 15 व 16 से प्रवेश कर सकेंगे. जबकि, गोल्ड पासधारक टावर-4 व प्लेटिनम पासधारक टावर-1 से प्रवेश करेंगे. हरेक पास पर गेट नंबर अंकित है. पास पर अंकित गेट नंबर के अनुसार ही प्रवेश करें.
यहां होगी पार्किंग व्यवस्था
वीवीआइपी प्लस व वीवीआइपी पासधारक, जिनके पास कार पास है, उनके वाहनों की पार्किंग एथलेटिक्स स्टेडियम के सामने होगी. वीआइपी खेलगांव गेस्ट हाउस के सामने होगी. वहीं, गोल्ड व प्लेटिनम खेलगांव थाना के सामने अपने वाहन पार्क करेंगे.
‘मैं भी सुखविंदर’
गगन मेहता बने विजेता, 1800 से ज्याद लाइक मिले
रांची. प्रभात खबर डॉट कॉम द्वारा आयोजित मैं भी सुखविंदर प्रतियोगिता के विजेता गगन मेहता बने हैं. हमने जो नियम और शर्त रखे थे, उस आधार पर उनका चयन किया गया है. उनके वीडियो को 1800 से ज्यादा लोगों ने देखा. 29 शेयर हुए और 188 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया. 70 से ज्यादा लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस प्रतियोगिता के लिए गगन ने शानदार गाना चुना. प्रभात खबर डॉट कॉम को कई वीडियो फेसबुक के मैसेज बाॅक्स और ईमेल पर मिले, जो नियमों के आधार पर नहीं थे, इसलिए उन्हें प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जा सका. विजेता गगन मेहता को सुखविंदर को लाइव सुनने का मौका मिलेगा. प्रभात खबर डॉट कॉम उन्हें सम्मानित भी करेगा. गगन का स्पेशल इंटरव्यू प्रभात खबर डॉट कॉम पर प्रकाशित होगा. कई प्रतिभागियों ने शानदार कोशिश की, जिनमें उज्ज्वल कुमार गोस्वामी, प्रतीक कुमार, निपिन देमता, वीरसिंह मुंडा शामिल हैं. एक आवाज जो कई लोगों को पसंद आयी वह विकास जागर की है. इन सभी को प्रभात खबर डॉट कॉम शुभकामाएं देता है. जिन प्रतिभागियों ने भी प्रभात खबर डॉट कॉम की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है, उन्हें सुखविंदर के कार्यक्रम में प्रवेश का टिकट दफ्तर से दिया जायेगा. प्रतिभागी कार्यालय में संपर्क करें- 06513053149
आठ साल की उम्र में ही शुरू हो गया था संगीत का सफर
सुखविंदर सिंह का जन्म 18 जुलाई 1971 पंजाब के अमृतसर में हुआ था. इन्हें मुख्यतः बॉलीवुड में पार्श्वगायन के लिए जाना जाता है. ये ऐसे कलाकार हैं, जो बॉलीवुड के हर कलाकार की आवाज बने हैं, खास कर किंग खान के कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं. महज आठ साल की उम्र में ही सुखविंदर ने स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया था. बॉलीवुड में इन्होंने फिल्म ‘दिल से’ के छैया-छैया… गाने से प्रसिद्धि हािसल की. वर्ष 1999 में इन्हें फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक का पुरस्कार दिया गया. सुखविंदर सिंह को पहला फिल्मी करियर ब्रेक फिल्म कर्मा से मिला. इस फिल्म में उन्होंने सिर्फ चंद लाइनें ही बोली थीं. सुखविंदर और ए-आर रहमान की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा में कई हिट गानें दिए, जिनमें छैंया-छैंया…, रमता जोगी…, नी मैं समझ गयी…, ताल से ताल मिला…, रुत आ गयी रे…, ये जो जिंदगी है…, जाने तू मेरा क्या है… जैसे गाने शामिल हैं. सबसे ज्यादा प्रसिद्धि पाने वाला गाने फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ का जय हो… शामिल है. इस गाने को ऑस्कर अकेडमी अवार्ड और ग्रैमी अवार्ड से नवाजा जा चुका है. हिंदी गाने के अलावा इस जोड़ी ने कई हिट तमिल सांग्स भी दिए हैं.