रांची: महंगाई की मार केवल रसोई पर ही नहीं पड़ रही है, बल्कि रोजमर्रा की चीजों की कीमतें भी तेजी से बढ़ रही हैं. हर दिन उपयोग में आनेवाली चीजों में टूथपेस्ट, साबुन, डिटर्जेट पाउडर, शेंपू, चाय, हेयर डाई, हेयर ऑयल, शेविंग उत्पाद आदि चीजें शामिल हैं.
साल भर के दौरान इनकी कीमतों में 8-20 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. इस कारण घर के मासिक बजट में 10-25 प्रतिशत तक की वृद्धि हो गयी है. कई कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने न केवल कीमतें बढ़ायी हैं, बल्कि उत्पाद के वजन भी घटा दिये हैं. इससे लोग और ज्यादा ठगे महसूस कर रहे हैं.
रोजमर्रा की चीजें हर माह महंगी हो रही हैं. कुछ कंपनियां दाम न बढ़ा कर वजन कम कर रही हैं. इससे आमलोगों के घर का बजट गड़बड़ा रहा है.
जूविन ठक्कर, व्यवसायी, मेन रोड
टूथपेस्ट, साबुन की बढ़ती कीमतों ने अनाज से ज्यादा बजट खराब कर दिया है. दो साल पहले तक इन चीजों के लिए हर माह 2100 रुपये लगते थे, जो अब 3500 रुपये से ज्यादा हो गये हैं.
मुकेश प्रसाद, नौकरी-पेशा.+