33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संसाधन मंत्री से अपने क्षेत्र की योजनाओं को लेकर मिले कृषि मंत्री

रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार संताल परगना क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर है और इसी के तहत दर्जनों सिंचाई व पेयजल योजना पूरी करने की दिशा में काम जारी है. कई योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जल्द ही योजनाओं […]

रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार संताल परगना क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर है और इसी के तहत दर्जनों सिंचाई व पेयजल योजना पूरी करने की दिशा में काम जारी है. कई योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
जल्द ही योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन होगा. श्री चौधरी ने उक्त बातें कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री रणधीर कुमार सिंह से कही. श्री सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र सारठ में चल रही सिंचाई व पेयजल योजनाओं के मुद्दे पर मंत्री से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बारा, बास्की, माठाटांड़ आसनबनी व पड़वा योजना का डीपीआर बनाकर आगे की प्रक्रिया जारी है.
साथ ही हुलचुंआ, करिवा, तुंबो, अलबरा व पलमा योजना का डीपीआर बनाया जायेगा. कृषि मंत्री ने सारठ प्रखंड के गजियाडीह जोरिया व कपसा जोरिया, पालाजोरी प्रखंड के पहरूडीह जोरिया व डेंगराडीह जोरिया तथा केंदुआटांड़ जोरिया में शृंखलाबद्ध चेकडैम के साथ बीयर निर्माण कराने की बात कही. साथ ही अजय बराज से पालाजोरी प्रखंड के तीन सौ गांवों में पाइप जलापूर्ति योजना की दिशा में त्वरित कदम उठाने की भी मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें