Advertisement
आरोप : बिहार के विधायक धूमल गिरोह के गुर्गे वसूल रहे रंगदारी
एसएसपी ने दिया विधायक के झारखंड प्रवास के दौरान उन पर नजर रखने का निर्देश अमन तिवारी रांची : रांची एसएसपी को सूचना मिली है कि बोकारो में स्क्रैप माफिया और गुंडे काफी सक्रिय हैं. वे व्यवसायियों को डरा-धमका कर रंगदारी की वसूली कर रहे हैं. मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई के लिए एसएसपी […]
एसएसपी ने दिया विधायक के झारखंड प्रवास के दौरान उन पर नजर रखने का निर्देश
अमन तिवारी
रांची : रांची एसएसपी को सूचना मिली है कि बोकारो में स्क्रैप माफिया और गुंडे काफी सक्रिय हैं. वे व्यवसायियों को डरा-धमका कर रंगदारी की वसूली कर रहे हैं. मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई के लिए एसएसपी ने आदेश जारी किया है. आदेश 19 मई की तिथि में जारी है.
जारी आदेश के मुताबिक बिहार के एकमा के विधायक धूमल सिंह अपने गुर्गे काशी राय, भूपेंद्र, अशोक राय, अशोक चोपड़ा और पंकज को बोकारो एवं कोलकाता भेज कर स्क्रैप व्यवसायियों को धमकी दिलवा कर रंगदारी की वसूली करा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर अपराधी अमित चौधरी के सह पर अपराधी राजेश सिंह भी अपने गुर्गे बिट्टू सिंह और शनि सिंह से रंगदारी की वसूली करवा रहा है.
एसएसपी ने जारी आदेश में लिखा है कि विधायक धूमल सिंह के रांची प्रवास के दौरान बिट्टू सिंह से समझौता होने की बात सामने आयी है. विधायक धूमल सिंह के खास आदमी काशी राय एवं भूपेंद्र सिंह द्वारा अशोक चोपड़ा की हत्या बिट्टू सिंह से कराने की भी साजिश चल रही थी.
बिट्टू सिंह द्वारा धूमल सिंह की छत्रछाया में रहने की बात स्वीकार कर ली गयी है. घूमल सिंह और बिट्टू सिंह को नजदीक लाने में रांची का मटका किंग विजय का हाथ है. विधायक से पूर्व में रांची और बोकारो के व्यवसायी धुर्वा आकर मिल चुके हैं.
विधायक धूमल सिंह की इस तरह की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलने पर एसएसपी ने उनके झारखंड प्रवास के दौरान उन पर सूक्ष्म रूप से नजर रखने का निर्देश अपने अधीनस्थ अफसरों को दिया है. इसके अलावा अमित चौधरी, राजेश सिंह, काशी राय, भूपेंद्र, अशोक राय, अशोक चोपड़ा, रोशन पंकज, शनि सिंह, बिट्टू सिंह, विजय सिंह, उपेंद्र सिंह की गतिविधियों का सत्यापन कर उनके खिलाफ साक्ष्य संकलन कर क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई का निर्देश जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement