27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन निबंधन आज से

रांची : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन निबंधन 23 मई से शुरू किया जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने सभी सरकारी, स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालय और अल्पसंख्यक विद्यालयों के प्राचार्यों से स्कूलों का लॉग इन और पासवर्ड प्राप्त करने का निर्देश दिया […]

रांची : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन निबंधन 23 मई से शुरू किया जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने सभी सरकारी, स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालय और अल्पसंख्यक विद्यालयों के प्राचार्यों से स्कूलों का लॉग इन और पासवर्ड प्राप्त करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा है कि वार्षिक परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों का निबंधन ऑनलाइन प्रक्रिया से किया जाना है.इसके लिए मंगलवार को विद्यालय कोड 11001 से लेकर 11319 तक के स्कूलों का पासवर्ड और कोड जारी किया जायेगा. वैसे जैक की वेबसाइट jac.nic.in और Jac.jharkhand.gov.in पर भी लॉग इन प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा है कि इसके लिए सभी संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों को अपने लेटर हेड में कार्यालय को आग्रह पत्र देना होगा. उन्होंने कहा है कि पहली बार लॉग इन करने के बाद ही स्कूलों का निबंधन हो सकेगा. इसके लिए प्राचार्य के मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड दिया जायेगा, जिसके सत्यापन के बाद ही लॉग इन की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी. उन्होंने कहा कि विद्यालय का निबंधन होने के बाद दसवीं के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन विवरणी भरने की प्रक्रिया शुरू होगी.
इसमें विद्यार्थियों से संबंधित सभी आंकड़े भरना जरूरी है. इनमें जन्म स्थान, जन्म तिथि, शहर, पिता और माता का नाम, मोबाइल नंबर, लिंग, जाति, कोटि, आधार संख्या, बैंक खाता, ई-मेल, पता, पहली और दूसरी भाषा, छात्रों का रंगीन फोटो भी देना जरूरी किया गया है. 23 मई 2017 के बाद खिंचवायी गयी फोटो ही विद्यार्थियों के विवरण में अपलोड करना है.
इसके बाद विद्यालय के स्तर पर सभी विद्यार्थियों के आंकड़ों का मिलान चेक लिस्ट से करना जरूरी किया गया है. वार्षिक परीक्षा का पंजीयन करानेवाले बच्चों को परीक्षा का शुल्क इलाहाबाद बैंक की किसी भी शाखा में तय रकम के चालान के रूप में देना जरूरी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें