डॉ सरफराज अहमद राजीव गांधी के निधन से देश को बड़ा नुकसान हुआ. वह देश के सर्वमान्य नेता थे. उनके साथ करीब 10-11 साल काम करने का मौका मिला. राजीव गांधी के साथ हम भी एअाइसीसी में थे. जब भी वह संयुक्त बिहार के दौरे पर आते थे, साथ रहने का मौका मिलता था. प्रधानमंत्री […]
डॉ सरफराज अहमद
राजीव गांधी के निधन से देश को बड़ा नुकसान हुआ. वह देश के सर्वमान्य नेता थे. उनके साथ करीब 10-11 साल काम करने का मौका मिला. राजीव गांधी के साथ हम भी एअाइसीसी में थे. जब भी वह संयुक्त बिहार के दौरे पर आते थे, साथ रहने का मौका मिलता था. प्रधानमंत्री के पद से हटने के बाद वह देश के सभी जिलों के दौरे पर निकले थे. इस दौरान उनके साथ बेतिया व मोतिहारी में दौरा करने का मौका मिला था.
बेतिया व मोतिहारी के कई गांव जाने के क्रम में उन्होंने पैसेंजर ट्रेन की सवारी की थी. लोगों के साथ ट्रेन की चाय पी थी. कई बार ट्रेन में बिकनेवाली चीजों को भी कार्यकर्ताओं के साथ खाया था. जिस कार्यकर्ता के घर रात को रुकते थे, वहीं खाना भी खाते थे. कई बार तो दोपहर का खाना हम लोगों ने जमीन पर बैठ कर खाया था. रात में सोते-सोते 11-12 बज जाते थे.
वह सुबह पर चार बजे उठ कर तैयार हो जाते थे. कई बार हम लोगों के कमरे में आ जाते थे. सुबह उठा देते थे. साथ बैठ कर खाना खाते समय जब तक सभी कार्यकर्ताओं का खाना पूरा नहीं हो जाता था, वह भी पंक्ति से नहीं उठते थे. जमशेदपुर में मई दिवस के कार्यक्रम में वह राहुल गांधी को लेकर आ गये थे. राहुल गांधी को कार्यकर्ताओं के पास छोड़ खुद भाषण देने चले गये थे. संयुक्त बिहार के एक-एक इलाके से उन्हें बहुत लगाव था. उन्होंने ही देश में संचार क्रांति की नींव रखी थी. कंप्यूटर का प्रयोग शुरू करवाया था. आज इसी कंप्यूटर ने दुनिया बदल दी है. उनकी मौत से देश ने सच्चा सपूत खो दिया था. वह हमेशा देश के विकास की सोचते थे.(लेखक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और सरकार में मंत्री रह चुके हैं)
शहादत दिवस मनायेंगे
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेस पार्टी शहादत दिवस के रूप में मनायेगी. रांची जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 21 मई को कांग्रेस भवन में संकल्प सभा का आयोजन किया जायेगा. इसमें कांग्रेस कार्यकर्ता सामाजिक समरसता, सौहार्द्रपूर्ण वातावरण व अापसी भाईचारा की मजबूती के लिए संकल्प लेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन करेंगे. शिविर में मरीजों की नि:शुल्क जांच कर दवा दी जायेंगी. बहूबाजार स्थित नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों के बीच फल का वितरण करेंगे.