22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल तक है आवेदन का मौका, अंतरराष्ट्रीय स्कॉलरशिप से विदेशों में पढ़ना आसान

रांची: विदेशों में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप काफी मददगार होते हैं. बड़ी संख्या में भारत से विद्यार्थी यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों में पढ़ाई के लिए जाते हैं. थाइलैंड और स्कॉटलैंड जैसे देशों ने अपने यहां पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप जारी की है. स्कॉटलैंड सल्टायर स्कॉलरशिप 2017 वैसे भारतीय छात्र जिन्होंने साइंस, टेक्नोलॉजी, क्रिएटिव […]

रांची: विदेशों में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप काफी मददगार होते हैं. बड़ी संख्या में भारत से विद्यार्थी यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों में पढ़ाई के लिए जाते हैं. थाइलैंड और स्कॉटलैंड जैसे देशों ने अपने यहां पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप जारी की है.
स्कॉटलैंड सल्टायर स्कॉलरशिप 2017
वैसे भारतीय छात्र जिन्होंने साइंस, टेक्नोलॉजी, क्रिएटिव इंडस्ट्री, फिनांसियल सर्विसेज , रिन्युएबल व क्लीन एनर्जी जैसे विषयों में ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन या फिर पीएचडी डिग्री प्राप्त की है, वे विद्यार्थी स्कॉटिश सरकार व स्कॉटिश उच्च शिक्षा संस्थान की इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि विद्यार्थी के पास स्कॉटिश यूनिवर्सिटी से ऑफर लेटर प्राप्त हुआ हो, विद्यार्थी भारत का नागरिक हो. आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं. चयनित विद्यार्थी को 4000 पाउंड दिये जायेंगे. स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथ 20 मई 2017 है.
विस्तृत जानकारी वेबसाइट http://www.b4s.in/gaon/SSS11 से ली जा सकती है.
एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फेलोशिप
थाइलैंड के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एआइटी) अपने मास्टर और डॉक्टर डिग्री कोर्सेज के लिए फेलोशिप दे रही है. यह फेलोशिप सौ फीसदी शैक्षणिक शुल्क को कवर करती है. ये फेलोशिप एआइटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसइटी), स्कूल ऑफ एनवायरनमेंट, रिसोर्जेंस एंड डेवलपमेंट (एसइआरडी) और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एसओएम) में उपलब्ध पीजी कोर्सेज के लिए दी जायेगी.

इस फेलोशिप का मकसद एशियाई आर्थिक समुदाय क्षेत्र के समक्ष आने वाली चुनौतियों से पार पाने के लिए हुनरमंद वैज्ञानिक, इंजीनियर और मैनेजर तैयार करना है. इस स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए बैचलर या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अंगरेजी की अच्छी जानकारी भी जरूरी है. एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को एक वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए. स्कॉलरशिप के लिए 30 जून 2017 तक आवेदन किये जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें