अडाणी ग्रुप के सीइओ राजेश झा ने कहा कि उनकी कंपनी पूरी ईमानदारी से गोड्डा में पावर प्लांट लगाना चाहती है.कंपनी के सीइओ राजेश झा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नरेश गोयल, परियोजना निदेशक केएस नागेंद्र व हेड कॉरपोरेट अफेयर्स अमृतांशु प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि पूर्व में 2100 एकड़ जमीन की जरूरत थी, पर देश भर में सबसे ऊंची दर पर जमीन गोड्डा में ली जा रही है. इसके चलते कंपनी ने अपनी जरूरत घटायी है. अब केवल 917 एकड़ जमीन ही ली जायेगी. अधिकारियों ने बताया कि चूंकि गोड्डा पावर प्लांट के लिए अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जायेगा. इसके लिए कम जगह की जरूरत होगी. प्रदूषण भी न के बराबर होगा. देश भर की सबसे उन्नत तकनीक से यह प्लांट लगेगा. अक्तूबर माह में शिलान्यास करने की योजना है. 1600 मेगावाट के इस पावर प्लांट में आठ-आठ सौ मेगावाट की दो यूनिट होगी. पावर प्लांट के लिए गोड्डा के मोतिया, संडिहा, गंगटा, गायघाट, पटवा व माली गांव से जमीन ली जा रही है. इस जमीन से विस्थापन की समस्या नहीं है. भूमि अधिग्रहण सरकार की नीतियों के अनुरूप किया जा रहा है. ग्राम सभा द्वारा जन सुनवाई पूरी हो चुकी है. पर्यावरण क्लीयरेंस के लिए भी जन सुनवाई पूरी हो चुकी है.
Advertisement
85 प्रतिशत ग्रामीणों ने भूमि के लिए दे दी अपनी सहमति, अडाणी 917 एकड़ भूमि पर लगायेगा प्लांट
रांची : अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड के गोड्डा में प्रस्तावित पावर प्लांट का शिलान्यास अक्तूबर में होने की संभावना है. अडाणी को भूमि देने पर 85 प्रतिशत ग्रामीणों ने अपनी सहमति दे दी है. इसकी सूचना उपायुक्त गोड्डा को ग्रामीणों ने दी है. यहां प्रति एकड़ 49 लाख रुपये की दर से रैयतों को भुगतान […]
रांची : अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड के गोड्डा में प्रस्तावित पावर प्लांट का शिलान्यास अक्तूबर में होने की संभावना है. अडाणी को भूमि देने पर 85 प्रतिशत ग्रामीणों ने अपनी सहमति दे दी है. इसकी सूचना उपायुक्त गोड्डा को ग्रामीणों ने दी है. यहां प्रति एकड़ 49 लाख रुपये की दर से रैयतों को भुगतान किया जायेगा.
अडाणी ग्रुप के सीइओ राजेश झा ने कहा कि उनकी कंपनी पूरी ईमानदारी से गोड्डा में पावर प्लांट लगाना चाहती है.कंपनी के सीइओ राजेश झा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नरेश गोयल, परियोजना निदेशक केएस नागेंद्र व हेड कॉरपोरेट अफेयर्स अमृतांशु प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि पूर्व में 2100 एकड़ जमीन की जरूरत थी, पर देश भर में सबसे ऊंची दर पर जमीन गोड्डा में ली जा रही है. इसके चलते कंपनी ने अपनी जरूरत घटायी है. अब केवल 917 एकड़ जमीन ही ली जायेगी. अधिकारियों ने बताया कि चूंकि गोड्डा पावर प्लांट के लिए अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जायेगा. इसके लिए कम जगह की जरूरत होगी. प्रदूषण भी न के बराबर होगा. देश भर की सबसे उन्नत तकनीक से यह प्लांट लगेगा. अक्तूबर माह में शिलान्यास करने की योजना है. 1600 मेगावाट के इस पावर प्लांट में आठ-आठ सौ मेगावाट की दो यूनिट होगी. पावर प्लांट के लिए गोड्डा के मोतिया, संडिहा, गंगटा, गायघाट, पटवा व माली गांव से जमीन ली जा रही है. इस जमीन से विस्थापन की समस्या नहीं है. भूमि अधिग्रहण सरकार की नीतियों के अनुरूप किया जा रहा है. ग्राम सभा द्वारा जन सुनवाई पूरी हो चुकी है. पर्यावरण क्लीयरेंस के लिए भी जन सुनवाई पूरी हो चुकी है.
25 फीसदी बिजली झारखंड को दी जायेगी
ऊंची दर होने के बावजूद प्लांट लगाये जाने के बाबत अधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार और बांग्लादेश सरकार के बीच हुए करार के तहत यह प्लांट लगाया जा रहा है. कंपनी इसे पूरी ईमानदारी से लगाना चाहती है. इसके लिए बांग्लादेश सीमा तक डेडिकेटेड ट्रांसमिशन नेटवर्क भी बिछाया जायेगा. झारखंड सरकार के साथ हुए कमिटमेंट के तहत 25 फीसदी यानी 400 मेगावाट बिजली झारखंड को दी जायेगी. इसकी दर का निर्धारण झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा किया जायेगा.
लोगों का जीवन स्तर बढ़ेगा
सीइओ श्री झा ने कहा कि संताल परगना इलाके में एक भी बड़ा उद्योग नहीं है. पावर प्लांट लगने से लोगों का जीवन स्तर भी बढ़ेगा. प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. 16 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. गोड्डा में अपना स्कूल कार्यक्रम के तहत छात्रों के लिए कोचिंग की व्यवस्था की गयी है. टैलेंट हंट, हाथ धोयें, यूथ क्लब, स्पोर्ट्स किट वितरण जैसे कार्यक्रम भी किये जा रहे हैं. 42 गांवों में मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप लगाये गये हैं. विवाह, मृत्यु, दुर्घटना व शैक्षणिक गतिविधियों के लिए कल्याणकारी कदम उठाये गये हैं. सक्षम कार्यक्रम के तहत स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जा रही है. उस क्षेत्र में सभी हैंड पंप व कम्यूनिटी हॉल की मरम्मत करायी गयी है. 14 रिचार्ज पिट बनाये गये हैं. लगभग दो करोड़ रुपये सीएसएआर गतिविधियों में खर्च किये जा चुके हैं.
गोल्ड अॉक्शन में भी भाग लेगी कंपनी
अडाणी ग्रुप द्वारा परासी सोना खदान की नीलामी में हिस्सा लिये जाने की बात कही गयी है. सीइओ ने कहा कि बिडिंग में कंपनी हिस्सा लेगी. वहीं 50 मेगावाट के एक सोलर पावर प्लांट लगाने की दिशा में भी कंपनी आगे बढ़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement