Advertisement
अफरा-तफरी: प्रखंड के कई क्षेत्रों में आंधी ने मचायी तबाही एसबेस्टस टूटा, तीन घायल
ओरमांझी. आंधी से थाना क्षेत्र के चापावार गांव निवासी जलेश्वर ठाकुर के घर का एसबेस्टस बुधवार को उड़ गया. इससे उसके घर में अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना में उसकी पत्नी ललिता देवी, पुत्र प्रिंस कुमार व फुआ घायल हो गयीं. उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. अनगड़ा. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार […]
ओरमांझी. आंधी से थाना क्षेत्र के चापावार गांव निवासी जलेश्वर ठाकुर के घर का एसबेस्टस बुधवार को उड़ गया. इससे उसके घर में अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना में उसकी पत्नी ललिता देवी, पुत्र प्रिंस कुमार व फुआ घायल हो गयीं. उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया.
अनगड़ा. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार की दोपहर आयी आंधी ने जम कर तबाही मचायी. आधा दर्जन के करीब लोगों का घर व दुकान के छप्पर उड़ गये. लुपुंग स्थित बलदेव चिल्ड्रेन स्कूल की छत, हाहे स्थित भानू लाइन होटल की छत, होटल के बगल में मजदूर विजय मुंडा के घर की छत, गोंदलीपोखर चौक स्थित शिवपूजन चौधरी का घर की छत उड़ गयी. अमित चौधरी, मनीराम महतो की दुकान, शिवशंकर प्रसाद का सोनू वस्त्रालय, संतू महतो के शृंगार दुकान का एस्बेस्टस उड़ गया. लुपुंग जारा के रोहिना महतो के घर पर सेमल का पेड़ गिर गया. जिसमें 45 पीस एस्बेस्टस टूट गया. बेरवारी के नरहरि चौधरी और वंशीधर चौधरी के नवनिर्मित मार्केट के चार दुकानों की छत उड़ गयी.
बुढ़मू. मंगलवार की देर शाम में आंधी से पेड़ गिरने से साड़म निवासी पवन यादव का घर क्षतिग्रस्त हो गया. पेड़ गिरने से घर का एस्बेस्टस पूरी तरह से बर्बाद हो गया और दीवार को भी नुकसान पहुंचा है. मुखिया बीणा देवी ने अंचल से मुआवजे की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement