हालांकि, नयी व्यवस्था के तहत डॉक्टर, मेडिकल स्टूडेंट, नर्स और कर्मचारियों को वाहन पार्किंग के लिए पैसा नहीं देने होंगे. रिम्स प्रबंधन अपने डॉक्टरों, मेडिकल छात्रों और कर्मचारियों को कार पार्किंग का स्टिकर जारी करेगा. इससे पार्किंग स्थल पर उनके वाहनों की पहचान आसानी से हो सकेगी. इधर, वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही लगाने की सूचना प्रबंधन द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को दे दी गयी है. साथ ही कहा गया है कि वे यह सूचना अपने जूनियर डॉक्टरों को दे दें. अधीक्षक एवं हॉस्टल सुपरिटेंडेंट को इस संबंध में जानकारी से अवगत कराने को कह दिया गया है.
Advertisement
मुख्यमंत्री आज करेंगे उदघाटन: 500 कारें खड़ी करने की होगी क्षमता, रिम्स में कार पार्किंग के ” 20 लगेंगे
रांची : रिम्स में चारपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए 20 रुपये देने होंगे, जबकि दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये लिये जायेंगे. यह नयी व्यवस्था बुधवार से लागू कर दी जायेगी. मुख्यमंत्री यहां 500 कारों की क्षमता वाली पार्किंग का उदघाटन करेंगे. इसके बाद से ही वाहनों को पार्किंग में लगाने का नियम लागू […]
रांची : रिम्स में चारपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए 20 रुपये देने होंगे, जबकि दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये लिये जायेंगे. यह नयी व्यवस्था बुधवार से लागू कर दी जायेगी. मुख्यमंत्री यहां 500 कारों की क्षमता वाली पार्किंग का उदघाटन करेंगे. इसके बाद से ही वाहनों को पार्किंग में लगाने का नियम लागू हो जायेगा.
हालांकि, नयी व्यवस्था के तहत डॉक्टर, मेडिकल स्टूडेंट, नर्स और कर्मचारियों को वाहन पार्किंग के लिए पैसा नहीं देने होंगे. रिम्स प्रबंधन अपने डॉक्टरों, मेडिकल छात्रों और कर्मचारियों को कार पार्किंग का स्टिकर जारी करेगा. इससे पार्किंग स्थल पर उनके वाहनों की पहचान आसानी से हो सकेगी. इधर, वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही लगाने की सूचना प्रबंधन द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को दे दी गयी है. साथ ही कहा गया है कि वे यह सूचना अपने जूनियर डॉक्टरों को दे दें. अधीक्षक एवं हॉस्टल सुपरिटेंडेंट को इस संबंध में जानकारी से अवगत कराने को कह दिया गया है.
सीएम आज 167 डॉक्टरों को देंगे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार सुबह 10 बजे रिम्स की मेकेनाइज्ड लाउंड्री, कार पार्किंग, स्टेडियम, 50 शव की क्षमता वाले मॉर्चरी का भी उदघाटन करेंगे. साथ ही वे एकेडमिक ब्लॉक का शिलान्यास भी करेंगे. रिम्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री 167 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र देंगे. इसके अलावा ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजरों को भी नियुक्त पत्र दिया जायेगा. पीजीसीआइएल द्वारा आवंटित 20 एंबुलेंस का वितरण इसी कार्यक्रम के दौरान होगा. वहीं, बीएससी इन कम्युनिटी हेल्थ का शुभारंभ भी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement