रांची: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी जिलों को धान अधिप्राप्ति केंद्र फिर से खोलने का निर्देश दिया है. श्री राय ने बताया गया कि धान अधिप्राप्ति की समय सीमा में बढ़ोतरी कर दी गयी है. अब 31 मई तक धान की खरीद […]
रांची: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी जिलों को धान अधिप्राप्ति केंद्र फिर से खोलने का निर्देश दिया है. श्री राय ने बताया गया कि धान अधिप्राप्ति की समय सीमा में बढ़ोतरी कर दी गयी है. अब 31 मई तक धान की खरीद की जा सकेगी. नैकोफ को आवंटित जिलों को छोड़ कर शेष जगहों में धान खरीद के भुगतान की स्थिति संतोषप्रद है. संतालपरगना, गिरिडीह व चतरा में भुगतान की स्थिति ठीक नहीं है.
मंत्री ने नैकोफ को निर्देश दिया कि वह भुगतान करे. बैठक में मंत्री के समक्ष मिलरों का मुद्दा उठा, जिसमें उन्होंने मिल मालिकों, एसएफसी व एफसीआइ की संयुक्त बैठक कर ट्रांसपोर्टेशन चार्ज निर्धारित करने को कहा. साथ ही भुगतान का भी निर्देश दिया. गोदामों में अनाज की कमी के कारण लिफ्टिंग की समस्या अप्रैल से ही हो रही है. लोगों को चावल नहीं मिलने पर मुआवजा के प्रावधान के तहत सभी संबंधित जिला आपूर्ति पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाये. चावल उठाव में हर माह ओपनिंग व क्लोजिंग बैलेंस का हिसाब डीलरवार अद्यतन रखने का निर्देश दिया है. साथ ही बचे हुए अनाज को अगले माह के अोपनिंग बैलेंस में रखने को कहा गया है.
मंत्री ने कहा कि सफेद राशन कार्ड भी जिलों में बंटना शुरू हो गया है. इसके लिए समारोह आयोजित कर सफेद राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू करें. उन्होंने एनआइसी को सफेद राशन कार्ड ऑनलाइन बनवाने का निर्देश दिया. समीक्षा में कहा गया कि डाकिया योजना के तहत पाकुड़ को छोड़ कर सभी जिलों द्वारा पैकेट में चावल बना कर दिया जा रहा है.
28 हजार राशन कार्ड रद्द, अब ऑनलाइन करना होगा आवेदन
रांची जिला में पहले चार लाख 64 हजार 308 राशन कार्ड धारक थे, जो अब घटकर चार लाख 35 हजार 808 रह गये हैं. यानी 28 हजार 500 राशन कार्ड रद्द कर दिये गये हैं. जब इसकी जांच हुई, तो मामला पकड़ में आया. जांच की जिम्मेवारी सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी थी. जब राशन कार्ड का वेरिफिकेशन किया गया, तो 28 हजार राशन कार्ड फरजी मिले. उन राशन कार्डों की सूची बनाकर जिला अापूर्ति कार्यालय को भेज दी गयी है. आपूर्ति कार्यालय ने तत्काल उन सारे राशन कार्ड को रद्द कर दिया है. फरजी राशन कार्डों को पिछले साल ही रद्द किया गया था. जितने कार्ड रद्द हुए हैं, उनकी जगह नये राशन कार्ड बनाये जाने हैं. इसके लिए लाभुकों को ऑनलाइन आवेदन देना होगा. जिला आपूर्ति कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया गया कि लॉग-इन खुलने के बाद ऑनलाइन आवेदन अपलोड होने शुरू हो जायेंगे.
कैसी-कैसी गड़बड़ी पायी गयी
जांच में पाया गया कि एक ही व्यक्ति द्वारा दो राशन कार्ड बनवा लिया गया है. वहीं कई राशन कार्ड की सूची में परिवार के सदस्यों के नाम कम हैं. कई राशन कार्ड में सदस्य के दो नाम एक हैं, पर अन्य सदस्यों का नाम मेल नहीं खा रहा है.
कैसे करना होगा आवेदन
लाभुकों को ऑनलाइन आवेदन देने होंगे. इसके लिये aahar.jharkhand.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. ग्रामीण इलाकों के लिये आवेदन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भेजने होंगे. वहीं शहर के लिये जिला आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय को आवेदन देने होंगे.