35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप फंड से लगा चापानल खोला

दबंगई. निजी काम नहीं होने पर गुस्साये जिप सदस्य के पति ठेकेदार ने नहीं किया था जिप सदस्य के पति की जमीन का समतलीकरण रमकंडा : एक ओर जहां गरमी के मौसम में प्रशासन, जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न संस्थानों द्वारा लोगों को जलापूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं, वहीं इसके विपरीत रमकंडा प्रखंड […]

दबंगई. निजी काम नहीं होने पर गुस्साये जिप सदस्य के पति
ठेकेदार ने नहीं किया था जिप सदस्य के पति की जमीन का समतलीकरण
रमकंडा : एक ओर जहां गरमी के मौसम में प्रशासन, जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न संस्थानों द्वारा लोगों को जलापूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं, वहीं इसके विपरीत रमकंडा प्रखंड के जिला परिषद पति दिनेश प्रसाद सार्वजनिक चापानल को खोल कर अपने घर ले गये. रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग में नये ग्रामीण बैंक के समीप लगाये गये सरकारी चापानल को खोल कर दिनेश प्रसाद अपने साथ लेते गये. इसके कारण बैंक, प्रखंड कार्यालय, थाना पहुंचने वाले लोगों सहित राहगीरों को पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है.
रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग में नये वनांचल ग्रामीण बैंक के समीप सड़क किनारे वर्ष 2016-17 में जिला परिषद फंड से जिप सदस्य के पति की निजी भूमि में एक चापानल लगाया गया था़ इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है़ इससे राहगीरों सहित आसपास के लोग पानी पीते थे, लेकिन कुछ माह पहले रमकंडा-मेदिनीनगर सड़क निर्माण कार्य के संवेदक से जिप सदस्य पति ने उक्त चापानल के समीप अपनी निजी भूमि का समतलीकरण कराने की बात कही थी. लेकिन संवेदक द्वारा भूमि का समतलीकरण नहीं कराया गया, इसी बीच निर्माण कार्य में लगी मशीन वापस चली गये, इससे नाराज दिनेश प्रसाद ने शनिवार को अपनी निजी भूमि में लगे चापानल व निर्माण कार्य से संबंधित सभी वाहनों सहित अन्य सामान भी को हटवा दिया.
सैकड़ों लोग निर्भर हैं सार्वजनिक चापानल के पानी पर
लोगों की बढ़ी परेशानी
इस तरह सरकारी चापानल को खोल कर ले जाने के बाद फिलहाल सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों को हो रही है, विदित हो कि उक्त चापानल के समीप रमकंडा- मेदिनीनगर मुख्य मार्ग में दो पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें करीब 50 मजदूर काम कर रहे हैं. चापानल के खोले जाने से पानी के लिए उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रमकंडा पहुंचते ही मामले को देखा जायेगा: बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती ने कहा कि इस तरह के मामले की जानकारी उन्हें नहीं है, सोमवार को रमकंडा पहुंचते ही वे मामले को देखेंगे़
जमीन विवाद पर खोला चापानल: गायत्री गुप्ता
मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य गायत्री गुप्ता ने कहा कि सड़क निर्माण के संवेदक द्वारा बिना परमिशन के निजी भूमि में डायवर्जन बनाया गया है, भूमि विवाद को लेकर चापानल खोला गया है, जिसे लगा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें