Advertisement
महिलाएं मांग रही शौचालय, पर नहीं पूरी हो रही मांग
रांची : नामकुम प्रखंड की सिठियो पंचायत की छप्पर टोली की महिलाएं सरकार से शौचालय बनाने की मांग कर रही हैं, पर उनकी यह मांग पूरी नहीं हो रही है. इस पंचायत के वार्ड संख्या दो के इस गांव के किसी घर में शौचालय नहीं है. नामकुम प्रखंड की 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के […]
रांची : नामकुम प्रखंड की सिठियो पंचायत की छप्पर टोली की महिलाएं सरकार से शौचालय बनाने की मांग कर रही हैं, पर उनकी यह मांग पूरी नहीं हो रही है. इस पंचायत के वार्ड संख्या दो के इस गांव के किसी घर में शौचालय नहीं है.
नामकुम प्रखंड की 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य मोजाहीद हुसैन के अनुसार ग्रामीणों ने करीब आठ माह पहले ही शौचालय निर्माण के लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया था
आरोप है कि प्रखंड में फंड रहते उन्हें उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. गांव की मंजु तिग्गा, ललिता तिग्गा, छामनी तिग्गा, किरण कच्छप, बसंती बाखला, पुष्पा तिर्की, परमीला पाधिया, पुष्पा तिग्गा, पूनम व अन्य महिलाअों ने सरकार से उनकी मांग पर ध्यान देने को कहा है. उनका कहना है कि जब केंद्र व राज्य सरकार शौचालय निर्माण पर इतना जोर दे रही है, तो क्या कारण है कि नामकुम प्रखंड इस मामले में सुस्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement