35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारी पार्क व जयपाल सिंह स्टेडियम बचाने का संकल्प

रांची: कचहरी रोड स्थित बारी पार्क मैदान व जयपाल सिंह स्टेडियम को हर कीमत पर बचाने का संकल्प लिया गया. इससे पहले रांची के जागरूक लोगों ने स्टेडियम परिसर में प्रदर्शन किया आैर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मैदान व स्टेडियम बचाने का अभियान लगातार शांतिपूर्ण तरीके से चलायेंगे. जब तक सरकार अभियान से […]

रांची: कचहरी रोड स्थित बारी पार्क मैदान व जयपाल सिंह स्टेडियम को हर कीमत पर बचाने का संकल्प लिया गया. इससे पहले रांची के जागरूक लोगों ने स्टेडियम परिसर में प्रदर्शन किया आैर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मैदान व स्टेडियम बचाने का अभियान लगातार शांतिपूर्ण तरीके से चलायेंगे. जब तक सरकार अभियान से जुड़ नहीं जाती है, तब तक अभियान चलाया जायेगा. उक्त प्रदर्शन बारी पार्क मैदान व जयपाल सिंह स्टेडियम बचाअो की अोर से किया गया था. कहा गया कि राजधानी में बच्चों के खेलने के लिए मैदान नहीं रह गया है.

घूमने के लिए भी शहर में कहीं सुरक्षित जगह नहीं बच गयी है. बारी पार्क मैदान व जयपाल सिंह स्टेडियम को हर हाल में बचाने की जरूरत है. लोगों ने कहा कि नगर निगम फुटपाथ दुकानदारों के लिए स्टेडियम के एक हिस्से में जी प्लस फाइव मल्टीस्टोरी वेंडर्स मार्केट बना रही है. नगर निगम व सरकार की मंशा ठीक नहीं है.

इसके दो तल्ले तक की दुकानें फुटपाथ दुकानदारों को देने की योजना है. बाकी तल्लों पर व्यावसायिक रूप से अपने लोगों को दुकानें देने की योजना के बाद स्टेडियम का क्या स्वरूप होगा, उसकी जानकारी लोगों को नहीं दी जा रही है. स्टेडियम को किसी भी स्थिति में बाजार बनने नहीं दिया जायेगा. बगल में दो हजार क्षमता का रवींद्र भवन बनाया जा रहा है.

दो हजार गाड़ियां शहर में प्रवेश करेंगी, तो शहर क्या प्रदूषित नहीं होगा. शहर का विकास करना चाहिए, शहर का विस्तार होना चाहिए, लेकिन सरकार रवींद्र भवन को शहर के बीचोंबीच बनाने पर तुली है. नगर विकास मंत्री इसके लिए अपनी पीठ स्वयं थपथपा रहे हैं. मौके पर विकास सिंह, केके साबू, विष्णु राजगढ़िया, रंजीत टिबड़ेवाल, प्रदीप सारस्वत, मनोज बजाज, दीपक लोहिया, अशाेक नाग, राजेश दास, पवन शर्मा, मुनचुन राय, विवेक सिंह, अशोक सिंह, खुशबू कटारूका, दीप्ति, सुरभि, प्रेरणा, ज्योति, अर्चना, निशी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें