21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल ट्रायल एडवोकेसी प्रतियोगिता का फाइनल आज अपनी-अपनी दलीलें दी, घटना को सुलझाने में जुटे रहे भावी वकील

रांची: एक लड़की की मौत उसके ससुराल में संदेहास्पद ढंग से हो गयी. लड़की के घरवालों का कहना है कि लड़की के पति, सास और ससुर ने दहेज के लिए उसे मार दिया है. जबकि लड़के और उनके घरवालों का कहना है कि लड़की की मौत सीढ़ी से गिरने के कारण हुई है. अब सच […]

रांची: एक लड़की की मौत उसके ससुराल में संदेहास्पद ढंग से हो गयी. लड़की के घरवालों का कहना है कि लड़की के पति, सास और ससुर ने दहेज के लिए उसे मार दिया है. जबकि लड़के और उनके घरवालों का कहना है कि लड़की की मौत सीढ़ी से गिरने के कारण हुई है. अब सच क्या है यह जानने के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची में हो रहे दूसरे नेशनल ट्रायल एडवोकेसी प्रतियोगिता में देश भर से आये 45 भावी वकील अपनी-अपनी दलीलें दी. इस घटना को सुलझाने में लगे रहे.
नगड़ी स्थित लॉ विवि प्रांगण में चल रहे इस नेशनल ट्रायल एडवोकेसी प्रतियोगिता का शनिवार को दूसरा दिन था. दूसरे दिन केस की कार्रवाई शुरू होने से पहले गवाहों को 45 मिनट समझाया गया. खबर लिखे जाने तक दो कोर्ट रूमों में तीन जजों की खंडपीठ के सामने चारों टीमें अपनी दलीलें व गवाहों के जरिये इंसाफ दिलाने के प्रयास में जुटी थीं.
इस प्रतियोगिता में झारखंड के कई प्रधान और जिला सत्र न्यायाधीश, झारखंड हाइकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं और पदाधिकारियों ने जज की भूमिका निभायी. इनमें बीबी मंगलमूर्ति,कुमार गणेश दत्त, जीके मल्लिक,जीपी सिंह, प्रशांत कुमार सिंह,अतानु बनर्जी, एडिशनल एडवोकेट जनरल एचके मेहता,श्रेष्ठ गौतम,विशाल त्रिवेदी, रूपेश सिंह, पांडेय नीरज राय, वंदना सिंह, राजेंद्र कृष्णा, श्याम,अंशुमान कुमार,सिद्धार्थ ज्योति रॉय, शरद कौशल,अनिल कुमार, बीबी सिन्हा,मनोज टंडन, राजेश कुमार,प्रशांत कुमार व वीपी सिंह शामिल थे.
इनके बीच हुई प्रतियोगता
बंगाल लॉ विवि-दुर्गापुर लॉ कॉलेज, सविता स्कूल ऑफ लॉ चेन्नई-लॉ एड लॉ कॉलेज दिल्ली, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर-छोटानागपुर लॉ कॉलेज रांची, निरमा यूनिवर्सिटी-चेन्नई लॉ कॉलेज, जीएलसी त्रिवेंद्रम-गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, अलायन्स यूनिवर्सिटी बैंगलोर-एनयूएएलएस कोच्चि, एनएलयूजेएए असम-चाणक्य लॉ विवि पटना तथा उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर बनाम एनएलआइयू.
फाइनल में दो टीमें होंगी
फाइनल में दो टीमें जायेंगी. जिनका मुकाबला 14 मई को ज्यूडिशियल एकेडमी में होगा. फाइनल राउंड की सुनवाई झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अनंदा सेन, बार काउंसिल ऑफ झारखंड के चेयरमैन राजीव रंजन और न्यायिक अकादमी के निदेशक सह विधि विवि रांची के प्रभारी कुलपति गौतम चौधरी की बेंच करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें