35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर हैं जेबीवीएनएल के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी, पांच-पांच घंटे तक कट रही है बिजली

रांची: शनिवार को सेवा सदन और हरमू सब स्टेशन से बिजली ठप हो गयी. करीब 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बड़े इलाके की बिजली गुल रही. पुंदाग क्षेत्र में शुक्रवार रात से ही बिजली गायब थी. शनिवार की शाम पुंदाग में बिजली बहाल की जा सकी. इस बीच मेंटेनेंस के नाम पर हटिया […]

रांची: शनिवार को सेवा सदन और हरमू सब स्टेशन से बिजली ठप हो गयी. करीब 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बड़े इलाके की बिजली गुल रही. पुंदाग क्षेत्र में शुक्रवार रात से ही बिजली गायब थी. शनिवार की शाम पुंदाग में बिजली बहाल की जा सकी. इस बीच मेंटेनेंस के नाम पर हटिया ग्रिड की भी बिजली दिन भर बंद रखी गयी. शनिवार को तेज गरमी और बिजली नहीं होने की वजह से लोग बेहाल दिखे. लंबे समय तक बिजली कटे रहने की वजह से लोगों को पानी के लिए भी खासा परेशान होना पड़ा.
अधिकारी बता रहे हैं लोकल फॉल्ट : वितरण निगम के अधिकारियों से बिजली की बदहाली का कारण पूछे जाने पर उन्होंने लोकल फॉल्ट को कारण बताया. कहा गया है कि गड़बड़ी का पता लगा कर उसे दुरुस्त किया गया. इसमें लगने वाले समय ही बिजली गायब रही. उपलब्ध संसाधनों से गड़बड़ी ठीक करा सभी क्षेत्रों में बिजली चालू कर दी गयी. निगम द्वारा हड़ताली कर्मचारियों के कारण बिजली की बुरी स्थिति की बात से इनकार किया गया. कहा गया है कि सूचना मिलते ही कार्रवाई की जा रही है. लोकल फॉल्ट दुरुस्त करने के लिए मानव संसाधन की कोई कम नहीं है.
निगम मुख्यालय पर कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन
झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ की हड़ताल जारी है. निगम मुख्यालय पर कर्मचारी प्रदर्शन भी कर रहे हैं. संघ द्वारा दावा किया गया कि कर्मचारियों की कमी के कारण बिजली की व्यवस्था चरमरा गयी है. संघ के कोषाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने कहा कि लगभग तीन हजार कर्मचारियों के काम नहीं करने की वजह से निगम में हड़कंप की स्थिति है. शुक्रवार रात लोकल फॉल्ट के कारण वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार के आवासीय इलाके में भी तीन से चार घंटों तक बिजली गुल रही. श्री कुमार ने कहा कि जल्द ही हड़ताली कर्मचारी राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें